Voter ID Card Download : बैठे डाउनलोड करें वोटर आईडी कार्ड, ये है पूरा प्रोसेस

Voter ID Card Online: आधार की तरह अब वोटर आईडी कार्ड भी कीजिए डाउनलोड, जा‍नें तरीका

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Digital Voter ID Cards download: चुनाव आयोग (Election Commission) द्वारा इलेक्‍ट्रॉनिक फोटो आईडी कार्ड (Electronic Electoral Photo Identity Card) प्रोग्राम की शुरुआत कर दी है। अब आप आधार कार्ड की तरह अपने वोटर कार्ड की सॉफ्ट कॉपी भी डाउनलोड कर पाएंगे।

लोकसभा चुनाव 2024 : मतदान का संकल्प लेने वालों को मिलेगा ई- सर्टिफिकेट

अपना ई सर्टिफ़िकेट अभी डाउनलोड करें और लोकतंत्र के इस महापर्व का हिस्सा बनें

अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड की हार्ड कॉपी मौजूद नहीं है तो टेंशन की बात नहीं। आज से आप उसकी सॉफ्ट कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं। यह सुविधा वैसी ही होगी, जैसे आधार कार्ड पर मिलती है।

जैसे आप UIDAI की वेबसाइट से आधार कार्ड डाउनलोड कर लेते हैं, वैसे ही चुनाव आयोग की साइट से अपना डिजिटल वोटर आईडी डाउनलोड कर सकेंगे। 25 जनवरी यानी ‘राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस’ (National Voters’ Day) के मौके पर देशभर में इलेक्‍ट्रॉनिक इलेक्‍टोरल फोटो आईडी कार्ड की सुविधा शुरू कर दी गई है। आइए, जानते हैं कि आप अपना वोटर आईडी कैसे डाउनलोड कर सकते हैं।

Physiotherapy Center Jhunjhunu

डिजिटल वोटर आईडी कार्ड कैसे डाउनलोड करें:

मतदाता पहचान पत्र का उपयोग न केवल वोट डालने के लिए किया जाता है, बल्कि यह पते के प्रमाण के लिए एक महत्वपूर्ण पहचान पत्र के रूप में भी काम करता है।

हाल ही में, भारत के चुनाव आयोग ने ‘ई-ईपीआईसी’ (इलेक्ट्रॉनिक चुनावी फोटो पहचान पत्र) शुरू किया है जो चुनावी फोटो पहचान पत्र (ईपीआईसी) का एक गैर-संपादन योग्य और सुरक्षित पीडीएफ संस्करण है और समान रूप से मान्य है।

Voter Slip Download वोटिंग के लिए अभी तक नहीं मिली मतदाता पर्ची तो न हों परेशान, अब घर बैठे मिनटों में डाउनलोड करें वोटर स्लिप

NVSP Portal पर नया पंजीकरण करें

• Download Voter ID Card Online डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको इसके Official Website के होम – पेज पर आना होगा

🔹अब आपको यहां पर आने के बाद Don’t have account, Register as a new user. का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,

🔹क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया रजिस्ट्रेशन पेज खुलेगा

🔹सबसे पहले वोटर पोर्टल पर लॉगिन करना होगा. अगर आप पहली बार ऐसा कर रहे हैं तो सबसे पहले आपको रजिस्टर करना होगा. उसके बाद लॉगिन कर पाएंगे.

🔹अब मैन्यू नेविगेशन से Download e-EPIC पर जाएं.

🔹अब आपको EPIC नंबर या फॉर्म रेफरेंश नंबर डालना होगा.

🔹अब वेरिफिकेशन के लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज आएगा.

🔹ओटीपी सबमिट करने के बाद आप अपना e-EPIC डाउनलोड कर पाएंगे

Note : आपको बता दें ये प्रोसेस उन सभी के लिए लागू होगी जिनका मोबाइल नंबर वोटर आईडी कार्ड में लिंक होगा। या जिनका वोटर आईडी 2020 के बाद के बने होंगे। अगर आपका वोटर आईडी कार्ड 2020 से पहले बना है तो आपको वोटर आईडी कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करना होगा

Voter List 2024 : वोटर लिस्ट में नाम कैसे चेक करें और कैसे जोड़ें, जानिए आवेदन का तरीका

Voter ID Card में ऐसे बदलें Photo

अगर आपको वोटर आईडी में लगा फोटो पसंद नहीं है तो आप इसे आसानी से बदल सकते हैं। इसके लिए फॉलो करें ये प्रोसेसः

• सबसे पहले https://voters.eci.gov.in/ वेबसाइट जाएं।

• Correction of entries in existing electoral roll ऑप्शन चुनें।

• Form 8 चुनें और इसके बाद एक फॉर्म भरें।

• फॉर्म में अन्य सभी जानकारी जैसे अपना पूरा नाम, पार्ट नंबर, सीरियल नंबर और फोटो पहचान पत्र नंबर भरें।

• अब Photograph ऑप्शन पर क्लिक करें।

• आपसे अपना नाम, पता और वोटर आईडी कार्ड नंबर भरने के लिए कहा जाएगा।

• अपनी जन्मतिथि, जेडर, माता और पति का नाम दर्ज करें।

• अब अपना पासपोर्ट साइज़ का फोटो अपलोड करें।

• फोटो अपलोड कर देंगे, तो आपसे अपना ईमेल आईडी, फोन नंबर और स्थान का नाम दर्ज करने के लिए कहा जाएगा।

• अब अपना पासपोर्ट साइज़ का फोटो अपलोड करें।

• फोटो अपलोड कर देंगे, तो आपसे अपना ईमेल आईडी, फोन नंबर और स्थान का नाम दर्ज करने के लिए कहा जाएगा।

• रिक्वेस्ट सबमिट करने की तारीख लिखें।

• इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एक वेरिफिकेशन मेसेज मिलेगा।

• इसके बाद आपकी फोटो वोटर आईडी कार्ड में बदल जाएगी।

क्या आप राजस्थान के मूल निवासी हैं

YES / No