Petrol Pump Strike in Rajasthan:राजस्थान के पेट्रोल पंप संचालकों ने सरकार के खिलाफ हड़ताल का एलान
10 मार्च से 12 मार्च तक प्रदेशभर के पेट्रोल पंप रहेंगे बंद, पेट्रोल पंप संचालकों की मांग, सरकार वैट में कटौती करे और डीलर्स के कमीशन में बढ़ोतरी करें।
पेट्रोल पंप कल सुबह 6 बजे से अनिश्चितकाल के लिए रहेंगे बंद
झुंझुनूं | पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन की बैठक झुंझार सिंह पार्क में हुई। एसोसिएशन अध्यक्ष अंकित डेला ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 90 दिन की गारंटी के बाद भी पेट्रोल व डीजल पर वैट कम नहीं किया। केंद्र सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में 10 मार्च से अनिश्चित कालीन हड़ताल करेंगे। रविवार सुबह 6 बजे से जिले के सभी पेट्रोल पंप बंद रहेंगे। सभी पंप संचालक जिला प्रशासन को पंपों की चाबियां सौंपी जाएगी। जब तक सरकार पेट्रोल व डीजल पर वैट की दर कम कर पड़ोसी राज्यों के बराबर नहीं कर देती, सभी डीलर्स जिला मुख्यालय पर धरना देंगे।
लोकसभा चुनाव में किसी भी सरकारी वाहन को उधार में ईंधन नहीं देंगे। बैठक में एसोसिएशन के महासचिव अशोक यादव, राकेश मीणा, राजा पूनिया, आजम अली राठौड़, प्रदीप चौधरी, कर्णसिंह, बलवीर सिंह कस्वा, प्रमोद खंडेलिया, बाबूलाल राजोरिया, कुलदीप कपूरिया, शिवेंद्र, अकबर, महेंद्र धायल, अमन राव, जुगल किशोर, रणधीर लांबा, बन्ने सिंह, नगेश धनखड़ आदि मौजूद थे।
इन जिलों में दिखेगा हड़ताल का असर
RPDA ने लेटर में लिखा कि पीएम मोदी की गारंटी के 90 दिन गुजर जाने के बाद भी राजस्थान में पेट्रोल-डीजल पर वैट कम नहीं हुआ है। ऐसे में पेट्रोल पंप संचालक जयपुर सहित श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, सिरोही, चूरू, जालोर, बाड़मेर, जैसलमेर, धौलपुर, करौली, दौसा, सीकर और झुंझुनूं जिले में 10 मार्च को पेट्रोल पंप बंद रखेंगे। अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो 11 मार्च से पंपों संचालकों द्वारा जिला प्रशासन-पुलिस को ना तो किसी प्रकार का उधार दिया जाएगा और ना ही लोकसभा चुनाव में लगे वाहनों में उधार पेट्रोलियम उत्पाद की आपूर्ति की जाएगी।