SI Paper leak Case पेपर लीक मामले में एसओजी की टीम पहुंची झुंझुनूं

पेपर लीक मामले में एसओजी की टीम पहुंची झुंझुनूं

झुंझुनूं के बगड़ और मंडावा में पहुंची एसओजी की टीम, गिरफ्तार आरोपियों से मिले इनपुट के आधार पर आई थी टीम, मौका तस्दीक और अन्य पूछताछ करके वापिस लौट गई टीम कार्रवाई के दौरान दोनों जगहों पर लिया स्थानीय पुलिस का सहयोग

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

एसपी राजर्षि राज वर्मा ने टीम के झुंझुनूं आने की पुष्टि, कहा- टीम ने स्थानीय पुलिस का सहयोग मांगा था, वो दिया है इसके अलावा खुद एसओजी के अधिकारी कर रहे है मामले की जांच

29 फरवरी को राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 के पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड जगदीश बिश्नोई की गिरफ्तारी के बाद रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. इस मामले की जांच के लिए गठित एसओजी की टीम ने राजस्थान पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग ले रहे 14 सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया था. जिन्हें बुधवार को जयपुर सेशन कोर्ट में पेशी के बाद 6 दिनों की रिमांड पर भेज दिया गया है.

अब इस मामले में एक नया खुलासा यह हुआ है कि इस मामले में पकड़ा गया एक फर्जी सब इंस्पेक्टर डीएसपी का बेटा है. तो वहीं एक युवक वो भी है, जिसने आर्मी की नौकरी छोड़ सब इंस्पेक्टर की परीक्षा पास की थी. लेकिन अब दोनों हवालात का हवा खा रहे हैं.