Accident News असंतुलित होकर पेड़ से टकराई कार
सूरजगढ़: हादसे में कार सवार तीन युवकों की मौत, एक घायल, पुलिस व 108 और जीवन ज्योति एम्बुलेंस मौके पर, घायलों को ईलाज के लिए सरकारी अस्पताल में कराया भर्ती
सूरजगढ़ कस्बे से जाखोद की ओर जाने वाली रोड पर स्थित अगरावली जोहड़ी के समीप पेड़ से टकराने से कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि एक घायल हो गया। जिसका ईलाज झुंझुनूं में चल रहा है। जानकारी के मुताबिक कालूराम की ढाणी तन लोटिया निवासी मुकेश पुत्र सतवीर (35) अपनी कार से सूरजगढ़ की ओर आ रहा था।
गाड़ी में उसका चचेरा भाई अजय पुत्र हवा सिंह (26), रिश्ते में चाचा प्यारेलाल पुत्र जीतराम (45) तथा साथी पवन शर्मा पुत्र गोकुलचंद (50) भी बैठे थे। अगरावली जोहड़ी के पास गाड़ी पहुंची तो मोड़ पर असंतुलित हो गई और सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। जीवन ज्योति रक्षा समिति ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया
चिकित्सकों ने मुकेश और अजय को मृत घोषित कर दिया। जबकि प्यारेलाल तथा पवन को सूरजगढ़ के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से हालत गंभीर होने पर दोनों को पहले झुंझुनूं रैफर किया गया।
इसके बाद प्यारेलाल को जयपुर के लिए रैफर किया गया। लेकिन प्यारेलाल ने भी जयपुर जाते वक्त बीच रास्ते में दम तोड़ दिया,वही घायल पवन शर्मा की हालत भी गंभीर बताई जा रही है।