Rajasthan Voter List 2023 : लो चुनाव के लिए आ गई फाइनल वोटर लिस्ट , अभी यहां से डाउनलोड करें

Rajasthan New Voter List 2023 pdf download | Rajasthan Assembly Election Voter List Download | Rajasthan Voter List 2023 | Rajasthan Panchayat Election Voter List Download PDF | Rajasthan New Voter List 2023 Online Check | Voter list RajasthaN |
Rajasthan Final Voter list pdf download |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Rajasthan Voter List 2023


देश में या किसी भी आम चुनाव के लिए आपके पास में मतदान करने हेतु वोटर आईडी कार्ड होना जरूरी होता है यह वोटर आईडी कार्ड सभी के लिए अलग-अलग होता है । राजस्थान में मतदान 25 नवंबर 2023 को होगा और मतगणना 3 दिसंबर 2023 को होगी।

वोटर आईडी कार्ड 2023 के लिए नई लिस्ट जारी हो चुकी है यदि आप वोटर आईडी कार्ड की नई लिस्ट देखना चाहते हैं तो नीचे दिए हुए लिंक के माध्यम से वोटर आईडी कार्ड की नई लिस्ट देख सकते हैं ।

Rajasthan Election 2023 :निर्वाचन विभाग ने किया एकीकृत मतदाता सूचियों का प्रकाशन, प्रदेश में मतदाताओं की संख्या हुई 5 करोड़ 29 लाख से अधिक, 22 लाख 71 हजार से अधिक नव मतदाता पहली बार करेंगे मतदान

जयपुर: प्रदेश में निर्वाचन विभाग द्वारा मंगलवार को राज्य के सभी 200 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की एकीकृत फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन किया गया। यह सूची विभाग की वेबसाइट ceorajasthan.nic.in पर उपलब्ध है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण गुप्ता ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव-2023 के लिए प्रदेश में कुल 5 करोड़ 29 लाख 31 हजार 152 मतदाता पंजीकृत हैं। इनमें से 2 करोड़ 74 लाख 74 हजार 849 पुरूष एवं 2करोड़ 53 लाख 13 हजार 458 महिला मतदाता सम्मिलित हैं। उन्होंने बताया कि 18-19 साल के 22 लाख 71 हजार 647 नव मतदाता इस चुनाव में पहली बार मताधिकार का प्रयोग करेंगे। थर्ड जेंडर के 624 मतदाता पंजीकृत हैं।

श्री गुप्ता ने बताया कि 4 अक्टूबर को फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन के बाद 27 अक्टूबर तक प्राप्त फॉर्म 6 एवं फॉर्म 8 के आवेदन पत्रों का निस्तारण करते हुए एकीकृत मतदाता सूचियों का प्रकाशन किया गया है। मतदाता सूचियों में शत प्रतिशत मतदाताओं के फोटो मुद्रित हैं। उन्होंने बताया कि इस अवधि में 2 लाख 88 हजार 37 नाम मतदाता सूची में जोड़े गए। उन्होंने बताया कि एकीकृत मतदाता सूची में मतदाता और जनसंख्या अनुपात 652 है। इसी प्रकार, प्रति एक हजार पुरुष मतदाताओं पर 921 महिला मतदाता एकीकृत सूची में पंजीकृत हैं।

Top Physiotherapy Jhunjhunu

उन्होंने बताया कि एकीकृत मतदाता सूचियों के संबंध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर जानकारी दी गई है। मतदाता सूचियो की सॉफ्ट कॉपी समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को निशुल्क प्रदान करने के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं।

गौरतलब है कि 2018 के आम विधानसभा चुनावों में प्रदेश मे 4 करोड़ 77 लाख 89 हजार मतदाता थे। इनमें 2 करोड़ 49 लाख 61 हजार महिलाएं और 2 करोड़ 28 लाख 27 हजार महिला मतदाता थे।

होम वोटिंग 15 से 19 नवम्बर तक

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि एकीकृत मतदाता सूची में 80 वर्ष व इससे अधिक आयु के कुल 11 लाख 72 हजार 260 मतदाता एवं 100 वर्ष से अधिक आयु के कुल 16849 मतदाता पंजीकृत हैं। इसी प्रकार से कुल 5 लाख 60 हजार 425 दिव्यांग मतदाता पंजीकृत हैं। इनमें से होम वोटिंग के विकल्प का चयन करने वाले मतदाता पोस्टल बैलेट के माध्यम से 15 नवम्बर से 19 नवम्बर तक मतदान कर सकेंगे। विशेष मतदान दल इस दौरान ऐसे मतदाताओं के घर जाकर पूरी गोपनीयता के साथ डाक मतपत्र के माध्यम से उनका मतदान कराएंगे। जो मतदाता होम वोटिंग के पहले चरण के दौरान घर पर अनुपस्थित रहेंगे, उनके लिए 20 और 21 नवम्बर को विशेष मतदान दल दूसरी बार विजिट करेंगे। अनिवार्य सेवाओं से जुड़े मतदाताओं के लिए मतदान की तारीखें 19 नवम्बर से 21 नवम्बर तक तय की गई हैं।

सबसे अधिक और कम मतदाता इन विधानसभा क्षेत्रों में

सबसे ज्यादा झोटवाड़ा विधानभा क्षेत्र में 4,28,067, बगरू में 3,52,418, सांगानेर में 3,50,032, विद्याधरनगर में 3,41,649, लूणी में 3,34,621, बाली में 3,32,730, सांचोर में 3,15,259 मतदाता पंजीकृत हैं। सबसे कम मतदाता किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में 1,92,641 मतदाता, जोधपुर में 1,99,577, बसेड़ी में 2,02,944, अजमेर उत्तर में 2,09,560, सांगोद में 2,09,869 मतदाता पंजीकृत हैं।

सबसे अधिक व कम महिला मतदाता यहां

सबसे अधिक 2,05,673 महिला मतदाता झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में, बगरू में 1,67,686, सांगानेर में 1,66,920, विद्याधर नगर में 1,63,951, बाली में 1,59,369, लूणी में 1,58,950 महिला मतदाता पंजीकृत हैं। सबसे कम 91,896 महिला मतदाता किशनपोल में, 92,513 बसेड़ी में, 98,830 जोधपुर में, 99,039 राजाखेड़ा में, 1,00,862 महिला मतदाता पीपल्दा में पंजीकृत हैं।

एक लाख 42 हजार से अधिक सर्विस वोटर्स

सर्विस वोटर्स की संख्या 1 लाख 42 हजार 221 है, इनमें 4852 महिला सर्विस वोटर्स हैं। सबसे अधिक 8101 सर्विस वोटर्स सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र, 4774 बहरोड़ में, 4759 खेतड़ी में और 3861 मुण्डावर विधानसभा क्षेत्र में पंजीकृत हैं। सबसे कम 3 सर्विस वोटर्स कुशलगढ़ में, धरियावद में 8, बागीडोरा में 12 और 13 झाडोल विधानभा क्षेत्र में पंजीकृत हैं।

मतदान केन्द्र की संख्या 52 हजार 139

उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश में कुल 52 हजार 139 मतदान केन्द्रों पर वोट डाले जाएंगे, इनमें 383 सहायक मतदान केन्द्र हैं। उन्होंने बताया कि बैलट पेपर लगाकर ईवीएम को सील करने की कार्रवाई 15 से 20 नवम्बर तक की जाएगी, इस दौरान सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति भी रहेगी।

झुंझुनूं विधानसभा चुनाव 2023 : 15 प्रत्याशियों के नामांकन रद्द,कांग्रेस के 3 प्रत्याशियों के नामांकन रद्द

Rajasthan New Voter List 2023


चुनाव आयोग द्वारा यह घोषणा कर दी गई है कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव 200 सीटों के लिए 25 नवंबर को होने वाले हैं । इसके लिए चुनाव आयोग ने चुनाव से पहले ही मतदाता सूची जारी कर दी है , यानी की वोटर लिस्ट जारी कर दी गई है । जिन लोगों का नाम इन वोटर लिस्ट में है वह चुनाव में मतदान कर सकते हैं ।

तो यदि आप भी जानना चाहते हैं कि आप चुनाव में मतदान कर पाएंगे या नहीं कर पाएंगे , तो इसकी जानकारी आप चुनाव आयोग द्वारा जारी नई वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करके कर सकते हैं । हमने संपूर्ण जानकारी आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप प्रोवाइड करवा दी है । जिसमें आप अपना वोटर लिस्ट में नाम चेक भी कर सकते हैं और अपने क्षेत्र की वोटर लिस्ट को डाउनलोड भी कर सकते हैं ।

How to Check your name in Rajasthan Voter List 2023


यदि आप चुनाव आयोग द्वारा जारी राजस्थान की नई वोटर लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते हैं , तो नीचे दिए हुए प्रोसेस को फॉलो करके आप चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के वोटर लिस्ट में आप अपना नाम देख सकते हैं ।

🔹सबसे पहले राजस्थान मतदाता सेवा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट voters.eci.gov.in पर जाना है जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे दिया हुआ है ।

🔹इसके बाद होम पेज पर “Search in Electoral Roll” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

🔹इसके बाद अपने राज्य, जिला और विधानसभा क्षेत्र का चुनाव करना है और अपना नाम, पिता का नाम और जन्मतिथि भरकर सर्च पर क्लिक करना है।

🔹इससे आपका वोटर आईडी की संपूर्ण डिटेल स्क्रीन पर खुल जाएगी।

🔹आप अपनी मतदाता सूचना का प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित रख सकते हैं।

How To Download Voter List

Rajasthan Voter List 2023 में अपना नाम कैसे देखे


राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी राजस्थान मतदाता सूची 2023 में अपना देखना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे

🔹सर्वप्रथम लाभार्थी को मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।

🔹Official Website पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।

🔹इस होम पेज पर आपको citizen centre के तहत “प्रारूप मतदाता सूची” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

🔹ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा।

🔹इस पेज पर आपको एक फॉर्म दिखाई देगा इस फॉर्म में आपको जिले का नाम और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र आदि को चुनना होगा
🔹इसके बाद आपके सामने आगे का पेज खुल जाएगा इस पेज पर आपको मतदाता केंद्र की सूची आ जाएगी। इस सूची में से आपको अपने मतदाता केंद्र के आगे View Print कर क्लिक करे।
🔹क्लिक करने के बाद आपके सामने कैप्चा सत्यापन का पेज खुल जायेगा। जिसमे आपको कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा।
🔹फिर अपनी फोटो के साथ पीडीऍफ़ प्रारूप में Rajasthan Voter List 2023 मतदाता सूची डाउनलोड करे।

अपने क्षेत्र की वोटर लिस्ट ऑफिशल वेबसाइट पर देख सकते हैं