Rajasthan Election 2023 विधानसभा चुनाव 15 प्रत्याशियों के नामांकन रद्द
झुंझुनूं, 07 नवंबर। आगामी विधानसभा आम चुनाव 2023 के नामांकन पूर्ण होने के बाद मंगलवार को नाम निर्देशन पत्रों की जांच की गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल ने बताया कि पिलानी विधानसभा क्षेत्र से रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया से ओमप्रकाश का नामाकंन रद्द हुआ है।
झुंझुनू से न्यू इंडिया यूनाईटेड पार्टी के दीपक शर्मा, निर्दलीय सहीराम, राष्ट्रीय लोक सेवक पार्टी से मनोज सिंह का, मंडावा से न्यू इंडिया यूनाईटेड पार्टी के दीपक शर्मा का, नवलगढ़ से आम आदमी पार्टी के अयुब मोहम्मद, जन नायक जनता पार्टी से प्रतिभा सिंह, न्यू इंडिया यूनाईटेड पार्टी के सूर्यकांत का नामांकन रद्द हुआ है।
वहीं उदयपुरवाटी से बीएसपी के प्रताप सिंह शेखावत, कांग्रेस से कृष्णा कुमार, कांग्रेस से पुष्पा सैनी, कांग्रेस रामकरण सैनी का नामाकंन रद्द हुआ। खेतड़ी से पीपल्स ग्रीन पार्टी से सुमन देवी, न्यू इंडिया यूनाईटेड पार्टी के विजेश कुमार शर्मा एवं राष्ट्रीय जनता दल से जले सिंह का नामांकन रद्द हुआ है।
वहीं सूरजगढ़ विधानसभा से किसी भी प्रत्याशी का नामाकंन रद्द नहीं हुआ है।
Rajasthan Voter List 2023 : लो चुनाव के लिए आ गई फाइनल वोटर लिस्ट , अभी यहां से डाउनलोड करें
नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा में 9 नामांकन पत्र खारिज
सीकर : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी ने बताया कि 25 नवम्बर को आठों विधानसभा क्षेत्रों में 30 अक्टूबर से 6 नवम्बर तक प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की गई जिसमें से 9 नाम निर्देशन पत्र खारिज किये गये हैं तथा 105 नाम निर्देशन पत्र सही पाये गये हैं।
उन्होंने बताया कि विधानसभा निर्वाचन फतेहपुर से मोहम्मद अख्तर अली निर्दलीय, सुरेन्द्र सिंह निर्दलीय, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सीकर से सरोज देवी एएएपी, चंदन सिंह पालावत एएलपी, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र दांतारामगढ़ से प्रेमशंकर एएएपी, खण्डेला विधानसभा क्षेत्र से संजीव कुमार एएएपी, मुकेश निर्दलीय, धर्मचन्द चौधरी निर्दलीय, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र नीमकाथाना से बृजमोहन बीएसपी का नामांकन पत्र खारिज किया गया हैं।
उन्होंने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र लक्ष्मणगढ़ ,धोद व श्रीमाधोपुर में एक भी नामांकन पत्र खारिज नहीं हुआ हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया, मतदान शपथ दिलवाई
झुंझुनूं : जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश कुमार अग्रवाल ने मंगलवार को आगामी विधानसभा आम चुनाव 2023 के तहत 17 से 20 नवंबर की अवधि के दौरान जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले मतदान दलों के द्वितीय प्रशिक्षण के संबंध में व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिला निर्वाचन अधिकारी अग्रवाल द्वारा जिला मुख्यालय पर आर.आर. मोरारका कॉलेज, जे. के. मोदी स्कूल तथा जे.पी. जानू स्कूल में आयोजित होने वाले प्रशिक्षण की व्यवस्थाएं देखी गईं।
निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुरारी लाल शर्मा, जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी, उपखंड अधिकारी मंडावा ओमप्रकाश चंदेलिया, उपखंड अधिकारी सूरजगढ़ दयानंद तथा महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला, नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनियां सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल ने मोरारका कॉलेज में चल रहे बालिकाओं के शैक्षिक सत्र के दौरान उन्हें मतदान की शपथ भी दिलवाई और उनसे संवाद करते हुए मतदान के लिए प्रेरित किया