सट्टे पर कार्रवाई : ऑनलाइन सट्टा पकड़ा, टीम ने करीब 3 करोड़ के सट्टे का हिसाब किया जब्त

झुंझुनूं : जिला स्पेशल टीम की नवलगढ़ में सट्टे पर कार्रवाई

नवलगढ़ नया बाजार में ऑनलाइन सट्टा पकड़ा, टीम ने करीब 3 करोड़ के सट्टे का हिसाब किया जब्त

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

पुलिस ने सटोरिये मुकेश को किया गिरफ्तार, जिला स्पेशल टीम प्रभारी शेर सिंह की अगुवाई में कार्रवाई

नवलगढ़ में सोमवार रात डीएसटी टीम ने नया बाजार में कार्रवाई करते हुए करीब तीन करोड़ रुपए का सट्टा पकड़ा है। क्रिकेट के सट्टे के अलावा इसमें चुनावी सट्टा भी शामिल है।



डीएसटी टीम प्रभारी शेरसिंह फोगाट ने बताया कि सूचना मिली की नया बाजार में एक मकान पर टीम ने दबिश दी। इस दौरान मुकेश कुमार उर्फ हजारीलाल पुत्र सीताराम कुमावत निवासी पुराने अस्पताल, वार्ड पांच ऑनलाइन सट्टा करवा रहा था

City Physiotherapy Jhunjhunu

इसके पास से लैपटॉप, टैबलेट, वाईफाई व लाइन देने वाली मशीन, मोबाइल व हिसाब मिला। टीम ने जांच पड़ताल की तो सामने आया कि सट्टे में क्रिकेट के सट्टे के अलावा चुनावी सट्टा भी शामिल है।