Rajasthan Weather: राजस्थान में शीतलहर का असर, इन जिलों में के लिए IMD का अलर्ट

Rajasthan Weather Report राजस्थान में सर्दी धीरे-धीरे जोर पकड़ रही है. ठंड के साथ ही शीतलहर (Cold Wave) ने भी दस्तक दे दी है. शनिवार 7 दिसंबर से ठंडी हवाएं चलनी शुरू हो गई हैं, जिसके चलते प्रदेश के कई शहरों के तापमान में गिरावट आई है. इस कारण लोग कड़ाके (Rajasthan Winter) की ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों और अलाव का सहारा ले रहे हैं. राजस्थान के कई इलाकों में रविवार सुबह शीतलहर का दौर जारी रहा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

उत्तरी हवा का दबाव बढ़ने से जिले में शीतलहर का असर शुरू हो गया है। रात के समय सर्द हवा से ठिठुरन बढ़ गई है। शीतलहर के कारण न्यूनतम तापमान एक ही दिन में 3 डिग्री गिरकर सीजन में पहली बार 6.3 डिग्री पर आ गया। रविवार को दिनभर ठिठुरन भरी हवाई चलती रही।

मौसम केंद्र के मुताबिक, बीते 24 घंटे की अवधि के दौरान फतेहपुर और करौली में न्यूनतम तापमान 2.9 डिग्री और संगरिया में 3.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा, श्रीगंगानगर न यह 4.3 डिग्री, अलवर में 4.5 डिग्री, सीकर में 5.0 डिग्री, पिलानी में 5.1 डिग्री और चुरू में 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पूरे राज्य में पिछले 24 घंटों में मौसम शुष्क रहा और कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा।

मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी राजस्थान में 9 से 12 दिसंबर जबकि पूर्वी राजस्थान कुछ हिस्सों में 10 से 12 दिसंबर के दौरान भीषण शीतलहर पड़ेगी। इसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। झुंझुनू, सीकर और हनुमानगढ़ के विभिन्न हिस्सों में 10 से 12 दिसंबर के दौरान शीत लहर चलने का यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं चुरू में 9 से 12 दिसंबर के दौरान शीत लहर देखी जाएगी।

इस बीच पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से हिमाचल प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। किन्नौर, कुल्लू, शिमला, सिरमौर, चम्बा और लाहौल-स्पीति जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ पड़ रही है। अटल टनल रोहतांग में भी बर्फबारी हो रही है। माना जा रहा है कि जैसे ही पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होगा तो गलन बढ़ने से पहाड़ी क्षेत्रों के साथ मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ेगी।

इन जिलों के लिए येलो अलर्ट

मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर की ओर से 10 दिसंबर को कोल्ड-वेव का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा बीकानेर, झुंझुनूं, हनुमानगढ़, गंगानगर के अलावा जयपुर, नागौर के एरिया में भी सर्द हवा चलेगी। वहीं 11 और 12 दिसंबर को राजस्थान के पश्चिमी और उत्तर पूर्वी जिलों (बीकानेर और जयपुर संभाग) में कहीं-कहीं कोल्ड-वेव चलने की संभावना है।

इस बार हाड़कंपाने वाली सर्दी का अलर्ट


मौसम विभाग के अनुसार दिसंबर के दूसरे सप्ताह से कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू होने की संभावना है. विभाग ने दिसंबर के मध्य से जनवरी तक कड़ाके की सर्दी रहने का अलर्ट जारी किया हुआ है. इस बार पिछले कई वर्षों के मुकाबले रिकॉर्ड तोड़ सर्दी का दौर रहने की संभावना है.