वीडियो वायरल की धमकी देकर महिला से दुष्कर्म
पीड़ित महिला ने 4 युवकों के खिलाफ सूरजगढ़ थाने में दी रिपोर्ट, पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला का करवाया मेडिकल
सूरजगढ़ थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाके की एक विवाहिता ने चार युवकों के खिलाफ वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ज्यादती करने का केस दर्ज कराया है।
पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने रिपोर्ट दी है कि भापर निवासी विकास जाट, अमित जाट, बंटी जाट व घरडू की ढाणी के संतकुमार जाट 12 माह से वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे ज्यादती कर रहे।
9 नवंबर की रात संतकुमार ने घर में घुसकर उसे उठाकर ले जाने व ज्यादती का प्रयास किया तब घरवालों के जगने पर वह भाग गया। इसके बाद उसे व परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकी दे रहा है।