विधानसभा चुनाव के दौरान शराब की तस्करी को रोकने के लिए पुलिस की प्रभावी कार्यवाही जारी
पुलिस थाना दूधवाखारा द्वारा चावल के कट्टो की आड़ में अवैध शराब की तस्करी करते हुए 670 कार्टून अंग्रेजी शराब व बीयर के साथ 02 को गिरफ्तार किया व एक वाहन जप्त।
चूरू एसपी प्रवीण नायक नूनावत ने जिला स्पेशल टीम को नेशनल हाईवे पर भी तैनात किया है। जिला स्पेशल टीम ने दूधवाखारा पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई करते हुए एनएच 52 पर एक ट्रेलर से 670 कार्टन अंग्रेजी अवैध शराब जब्त की है।
जिला स्पेशल टीम ने दूधवाखारा पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए यहां नेशनल हाईवे 52 पर एक 22 चक्का ट्रक ट्रोले से 670 कार्टून अवैध शराब जब्त की है. यह अवैध शराब चावलों के कट्टों के नीचे छिपाकर तस्करी की जा रही थी.
दूधवाखारा पुलिस ने ट्रक ट्रेलर सहित करीब एक करोड़ से अधिक की अवैध शराब जब्त कर हरियाणा राज्य के 2 आरोपी तस्करों को गिरफ्तार किया है.
दूधवाखारा थानाधिकारी अलका बिश्नोई ने बताया कि शराब तस्करी के मामले में हरियाणा के कैथल निवासी सोनू और दीपक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि वह शराब को कहां खपाने वाले थे
निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर 2 कार्मिक निलम्बित
झुंझुनूं न्यूज: विधान सभा आम चुनाव 2023 के तहत रविवार को आयोजित द्वितीय प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र के पीओ 1 रोहिताश्व गुर्जर, एवं झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र के पीओ 2 नरेन्द्र सिंह तंवर को निलम्बित किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि रविवार को 2070 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश कुमार अग्रवाल ने आगाह किया है कि निर्वाचन कार्य में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गौरतलब है कि अब तक कुल 6 कार्मिकों को निलंबित किया जा चुका है।