राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रीट परीक्षा 2022 में पंजीकृत अभ्यार्थियों (REET Exam 2022 Admit card) के एडमिट कार्ड वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं.
राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और www.reetbser2022.in पर अपलोड कर दिए गए हैं
प्रथम और द्वितीय स्तर की परीक्षा में कुल 16 लाख 44 हजार 246 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं. परीक्षा 23 और 24 जुलाई को प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालयों पर 1 हजार 376 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी.
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2022 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए शहर मुख्यालय आवंटित कर दिया गया है.
अभ्यार्थी रीट की वेबसाइट पर अपना आवेदन क्रमांक, पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि डालकर परीक्षा के लिए आवंटित जिला जान सकते हैं.
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव एवं रीट की समन्वयक मेघना चौधरी ने बताया कि 23 जुलाई को प्रथम पारी में सुबह 10 से 12:30 बजे प्रथम स्तर और द्वितीय पारी दोपहर 3 से 5:30 बजे द्वितीय स्तर की परीक्षा होगी. 24 जुलाई को दोनों पारियों में स्तर द्वितीय की परीक्षा आयोजित की जाएगी. उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र पर 2 घंटे पहले पुलिस फिस्किंग और अन्य जांच के लिए पहुंचना होगा.
अभ्यार्थी को परीक्षा केंद्र में परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले तक ही प्रवेश दिया जाएगा. परीक्षा केंद्र के द्वार सुबह पारी में 9 बजे और दोपहर पारी में 2 बजे बंद कर दिए जाएंगे. इसके बाद केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा
23 व 24 जुलाई का 59 केन्द्रों पर आयोजित होगी रीट परीक्षा
झुंझुनूं जिला कलक्टर लक्ष्मणसिंह कुड़ी ने बताया कि जिले में 23 व 24 जुलाई को रीट परीक्षा जिला मुख्यालय के 46 एवं बगड़ मुख्यालय के 13 कुल 59 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जानी है जिसमें 23 जुलाई को प्रथम पारी सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक प्रथम लेवल व द्वितीय पारी दोपहर 3 बजे से सायं 5.30 बजे तक लेवल द्वितीय, 24 जुलाई को प्रथम पारी में सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक लेवल द्वितीय का व द्वितीय पारी दोपहर 3 बजे से सायं 5.30 बजे तक लेवल द्वितीय की परीक्षा होनी है।
परीक्षा केन्द्रों पर दो पुरूष एवं दो महिला पुलिस बल तथा दो होमगार्ड लगाये जाने हैं तथा 59 परीक्षा केन्द्रों पर कुल सात एरिया अधिकारी व 12 जोनल अधिकारी लगाये गये हैं।
परीक्षा केंद्र में नहीं मिलेगा प्रवेश
रीट में शामिल होने वाले अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में घड़ी, चेन, अंगूठी, कान के टॉप्स, लॉकेट या किसी भी प्रकार के आभूषण पहनकर नहीं जा सकते हैं। इन सभी आभूषणों के पहनने पर रोक रहेगी। इसके आलावा पर्स, हैंडबैग या डायरी लाने पर भी रोक है। अगर अभ्यर्थी परीक्षा के दौरान अपने साथ इनमें से कुछ भी लाते हैं। तो उन्हें इसे परीक्षा केंद्र के बाहर रखना होगा और इसकी पूरी जिम्मेदारी भी परीक्षार्थी की ही होगी।