SAJPE APP की लॉन्चिग झुंझुनूं में हुई M K TECH IT SOLUTION PVT.LTD. कंपनी का दूसरा एप्लीकेशन दिनांक 10 सितंबर 2023 को झुंझुनू जिले में हुआ है जिसका नाम SAJPE है ।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्री प्रवीण स्वामी, सुरेंद्र सिंह,श्री संदीप धतरवाल,श्री महिपाल सिंह,वीरेंद्र सिंह गोगामेडी और खादिम हुसैन जी उपस्थित थे।
Sajpe app को बनाने वाले मनीष स्वामी भी झुंझुनूं जिले के सोनासर गांव के ही रहने वाले है
मनीष स्वामी ने बताया कि SAJ PE एप्लीकेशन एक ऐसी एप्प है जिसके माध्यम से हम Bill Payment, All Type Recharge कर सकते है यह एक स्वदेशी एप्प है साथ ही इस एप्प के माध्यम से हर ट्रांजेक्शन पर आपको अतिरिक्त छूट भी मिलेंगी
SAJPE में किसी प्रकार का चार्ज नहीं लगता है जैसे जॉइनिंग फीस, प्लेटफॉर्म चार्ज, सरचार्ज न्यूनतम बैलेंस आदि
SAJPE केवल सर्विस यूज़ करने के लिए है इसमें किसी प्रकार का इन्वेस्टमेंट नहीं करवाया जाता।
SAJPE आपको वॉलेट में पैसे डालने के लिए बाध्य नहीं करता है।
SAJPE पर आपको सर्विस यूज़ करने पर डिस्काउंट देता है जो कि जीवन भर आपको मिलता रहेगा यह डिस्काउंट दी गई श्रेणी में देख सकते हैं।
आवश्यक जानकारी
SAJPE आपको रेफरल कमीशन प्रदान करता है जो कि आप दी गई श्रेणी में देख सकते हैं।
इसके बदले आपसे किसी प्रकार का कोई भी चार्ज नहीं लिया जाएगा और किसी प्रकार कि कोई शर्त नहीं है ।
रेफरल कमीशन सीधे आपके वॉलेट में आएगा जिसको आप कभी भी अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं या उस कमीशन से कोई भी सर्विस यूज कर सकते हैं।
यह पैसा आपका है उसको लेने के लिए किसी प्रकार की सर्त नहीं है । तथा आपके वॉलेट के पैसों को आप किसी भी SAJPE यूजर को ट्रांसफर कर सकते हैं जिसके लिए आपको किसी प्रकार का कोई चार्ज नहीं देना होगा।