KBC में अमिताभ बच्चन के साथ नजर झुंझुनूं जिले की सरपंच नीरू आएंगी: राजस्थान की ‘हॉकी’ वाली सरपंच KBC की हॉट सीट पर बैठेगी|Jhunjhunu News

KBC Season 15: हरियाणा में नारनौल की बेटी व राजस्थान के झुंझुनू जिले के एक गांव की महिला सरपंच सोमवार को कौन बनेगा करोड़पति (KBC) में नजर आएंगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

नीरू यादव को कौन बनेगा करोड़पति में स्पेशल गेस्ट के रूप में बुलाया गया है। यहां बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन सवाल पूछेंगे।

नीरू का बचपन नारनौल में ही गुजरा
नीरू यादव के भाई सीबीआई में कार्यरत नितेश यादव ने खुशी का इजहार करते हुए बताया है कि नीरू का बचपन नारनौल में ही गुजरा है। वे शहर के सरस्वती स्कूल के अलावा अन्य कई स्कूलों में पढ़ी है। वहीं उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन नारनौल के गर्ल कॉलेज से की थी।

शिक्षा पुरस्कार से हो चुकी हैं सम्मानित
नीरू यादव द्वारा तैयार की गई हॉकी टीम राजस्थान में कई जगहों पर खेल चुकी है. शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे काम के लिए उन्हें राजस्थान सरकार द्वारा शिक्षा पुरस्कार भी दिया गया है. महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए उन्होंने महिला मित्र सच्ची सहेली के नाम से एफपीओबी शुरू किया है, जो अपने आप में एक मिसाल है. इसी को ध्यान में रखते हुए कौन बनेगा करोड़पति की टीम ने नीरू यादव को विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया है.

2020 में सरपंच बनी थीं नीरू यादव
नीरू यादव शादी के बाद 2020 में सरपंच चुनी गई थीं। सरपंच बनने के बाद उन्होंने गांव में शिक्षा, चिकित्सा और खेल के क्षेत्र में बेहतरीन काम किए। नीरू द्वारा तैयार हॉकी टीम राजस्थान में कई जगहों पर खेल चुकी है। राजस्थान सरकार द्वारा नीरू को शिक्षा अवॉर्ड भी दिया गया था। महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए नीरू महिला मित्र सच्ची सहेली के नाम से एक FPO भी चलाती हैं।

नीरू यादव ने बताया कि जब उन्हें पहली बार केबीसी से कॉल आया
तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ. हॉकी सरपंच के रूप में उनकी प्रसिद्धि से उन्हें केबीसी में सेलिब्रिटी बनने का मौका मिला और वह हॉट शीट तक पहुंच गईं। नीरू सोमवार 11 सितंबर को रात 9 बजे सोनी टीवी के कौन बनेगा करोड़पति शो में अमिताभ बच्चन के साथ राजपूती पोशाक में नजर आएंगी।

नीरू यादव ने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को भी गांव की महिलाओं और ग्रामीणों की दुर्दशा के बारे में बताया.अमिताभ बच्चन ने नीरू के हॉकी और बर्तन बैंक इनोवेशन की काफी सराहना की. गांव के लोगों ने बताया कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हमारे सरपंच ने केबीसी में पहुंचकर समस्या को राष्ट्रीय स्तर पर उठाया.