मोटरसाईकिल चोरी के दो आरोपी 30 घंटे मे गिरफतार व चोरी की गई मोटरसाईकिल को किया बरामद
झुंझुनूं शहर में स्थित निर्वाण होटल के सामने से चुराई गई थी मोटरसाईकिल । आरोपियो को लुहारू हरियाणा से किया गया गिरफतार
घटना का विवरण:- दिनांक 06.09.23 को परिवादी श्री मो. साहिद निवासी बाकरा रोड झुन्झुनू ने एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मैने मेरी मोटरसाईकिल दिनांक 05.09.23 को निर्वाण होटल के सामने खड़ी की थी। 10 मिनट बाद आकर देखा तो वहां नहीं मिली जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया ।
झुंझुनू शहर में बाइकों की बढ़ती चोरी मामले में आज कोतवाली पुलिस को बड़े सफलता मिली है। पुलिस ने चोरी के दो आरोपियों को पकड़ा है। दोनों आरोपी खटीको का मोहल्ला निवासी आकाश और विक्की को लोहारू हरियाणा से दस्तयाब किया। झुंझुनू शहर के रोड नंबर 2 स्थित होटल के सामने से बाइक चोरी की थी जिसकी रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज थी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान कर आरोपियों तक पहुंची।
आरोपियों में कब्जे से एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है । फिलहाल कोतवाली पुलिस आरोपी से पूछताछ जा रही है अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सकता है।
गिरफ्तार आरोपी
1. आकाश उर्फ जगदीश पुत्र निरंजन जाति खटीक उम्र 27 साल निवासी प्रभात टॉकिज के पीछे मोहल्ला खटीको का झुन्झुनू
2. विक्की पुत्र श्री केशरदेव उम्र 23 साल जाति खटीक निवासी रोड नंबर 01 खटीको का मोहल्ला झुन्झुनू