अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार पति व पत्नी की हुई मौत

झुंझुनू अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार एक पति व पत्नी की हुई मौत

झुंझुनू के बीहड़ में स्कूटी को किसी अज्ञात वाहन वाहन की टक्कर से लगी टक्कर टक्कर के बाद स्कूटी सवार दंपति हुए घायल घायल को झुंझुनू के बीडीके अस्पताल में लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया झुंझुनू के सदर थाना इलाके की है घटना सदर थाना पुलिस पहुंची बीडीके अस्पताल मृतक विकास कुमार पुत्र बिहारीलाल जाति सैनी मोती सिंह की ढाणी झुंझुनू उम्र 29 साल
प्रियंका पत्नी विकास जाति सैनी मोती सिंह की ढाणी उम्र 27 साल

वही स्कूटी पर गीतांश पुत्र राकेश सैनी घायल हो गया घायल का बीडीके अस्पताल में उपचार जारी है

हादसा के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है

स्कूटी सवार दंपति रिद्धि सिद्धि होटल बगड़ में खाना खाने के लिए जा रहे थे होटल में खाना खाने जाते वक्त हुआ था हादसा