
झुंझुंनू के रोड़ नं 2 पर जेके मोदी स्कूल के सामने पीछे से तेज गति से आती कार ने ऑटोरिक्शा को मारी टक्कर
ऑटो चालक एवं उसमे सवार पेपर देने आई छात्रा को भी आई चोट, ऑटो रिक्शा चालक बाबूलाल एवं ऑटो सवार दो छात्राएं हुई घायल
मौके पर लगा भीड़ का जमावड़ा ,स्थानीय पुलिस को फोन करने के बाद मामले को निपटाने की समझाईश की गई