छात्रसंघ चुनावों में SFI की हेमलता शर्मा ने की जीत दर्ज ने नेतराम टिबड़ेवाल (NMT) कॉलेज से जीत दर्ज की।
झुंझुनूं नेतराम मघराज राजकीय गर्ल्स कॉलेज में एसएफआई ने जीत दर्ज की है। एसएफआई हेमलता छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुई है। विजेताओं को कॉलेज प्राचार्य ने शपथ दिलवाई। अध्यक्ष पद पर हेमलता, उपाध्यक्ष पद पर नैंसी टांक, महासचिव प्रियंका और संयुक्त सचिव पद पर सीता खत्री विजय हुई है।
एनएमटी कॉलेज में एसएफआई से हेमलता शर्मा ने 23 वोटों से जीत की दर्ज
एन एम टी कॉलेज में संयुक्त सचिव पद के लिए सीता खत्री ने मारी बाजी
एन एम टी कॉलेज में नैंसी टाक ने दर्ज की उपाध्यक्ष पद पर जीत
एन एम टी कॉलेज में प्रियंका ने दर्ज की महासचिव पद पर जीत
निर्वाचन अधिकारी के अनुसार अध्यक्ष पद पर हेमलता ने 23 वोटों से जीत दर्ज की है। हेमलता को 305 वोट मिले तो पूजा को 282 मिले है। उपाध्यक्ष पद पर नैंसी टांक तीन वोटों से विजय हुई है। महासचिव पद पर प्रियंका का 84 वोटों से विजय हुई है। संयुक्त सचिव पर पर सीता खत्री 6 वोटों से जीत दर्ज की है। सभी पदों पर बहुत कड़ा मुकाबला था। हालांकि नेतराम मघराज कॉलेज में छात्राओं ने वोटिंग में ज्यादा रुचि नहीं दिखाई थी। आधी से भी ज्यादा छात्राओं ने वोट ही नहीं डाले थे। नेताराम मघराज गल्र्स कॉलेज में 48.19 प्रतिशत ही मतदान हुआ था।
अध्यक्ष वोट मिले
हेमलता 305
पूजा 282
जीत 23 वोट
उपाध्यक्ष
नैंसी टांक 275
अंजू गोस्वामी 272
जीत 03
महासचिव
प्रियंका 314
सोनू कांटिवाल 230
जीत 84
संयुक्त सचिव
सीता खत्री 273
वर्षा 267
जीत 06
आरआर मोरारका कॉलेज अध्यक्ष विजेता कपिल चोपड़ा निकट प्रतिद्वंद्वी सचिन साहू जीत का अंतर 22
उपाध्यक्ष विजेता पंकज कुमार निकट प्रतिद्वंद्वी प्रवीण ढाका जीत का अंतर 363
महासचिव मो. साहिल कुरैशी विजेता अब्दुल्लाह कुरैशी निकट प्रतिद्वंद्वी 156 जीत का अंतर
संयुक्त सचिव विजेता निकिता शर्मा निकट प्रतिद्वंद्वी खुशबू सैनी जीत का अंतर 280