नवलगढ़ से बड़ी खबर जमीनी विवाद को लेकर हुई फायरिंग,एक जिंदा कारतूस बरामद
कस्बे के जिला अस्पताल के पीछे स्थित एक कॉलोनी में उलाहना देने से नाराज किराएदार बैंककर्मी ने मकान मालिक से मारपीट की और फायरिंग की। यह घटना शनिवार दाेपहर तीन से शाम चार बजे के बीच की बताई जा रही है।
तथाकथित हवाई फायर मामले में चार आरोपी हिरासत में!
सरकारी हॉस्पिटल के पास की बताई जा रही है घटना
प्लाट पर शराब पार्टी के बाद मालिक पड़ोसी किरायेदार/मित्रो के बीच हुआ था विवाद
शनिवार दोपहर को मुकेश के पास सुशांत ने फोन किया व विनोद को देख लेने की धमकी दी। शनिवार दाेपहर करीब 3.30 बजे के करीब मुकेश अपने मकान पर गया तब सुशांत ने अपने साथियों के साथ उसके साथ मारपीट की और फायरिंग की। मुकेश के अनुसार एक कारतूस नीचे गिर गया। मौके पर गिरा हुआ कारतूस पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।
फायरिंग की सूचना पर सीआई सुनील शर्मा मौके पर पहुंचे और चार संदिग्धों को पुलिस हिरासत में लिया, कुछ की तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है। मामले की सूचना पर काफी संख्या में लोग पुलिस थाने के सामने एकत्रित हो गए।