Accident News बस और कार के ट्रक आपसी टक्कर में 12 घायल, दो की मौत

बस और कार में आमने-सामने की टक्कर हो गई. हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बस में सवार 12 से अधिक यात्री घायल हो गए

सीकर. शहर के गोकुलपुरा तिराहे के पास रविवार को रोडवेज की बस और कार में आमने-सामने की टक्कर हो गई.

हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बस में सवार 12 से अधिक यात्री घायल हो गए. सूचना पर उद्योग नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया. शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है.

All Type Hosiery Wholesaler in Jhunjhunu

हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कल्याण अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

वहीं घायलों को इलाज के लिए कल्याण अस्पताल भेजा गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कार में सवार एक मृतक विष्णु कुमार जयपुर का रहने वाला था, जबकि दूसरे व्यक्ति की पहचान प्रियांशु के रूप में हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है