कोतवाली पुलिस की क्रिकेट बुकियों पर कार्रवाई

कोतवाली पुलिस की क्रिकेट बुकियों पर कार्यवाई

मंड्रेला रोड़ की वसुंधरा कॉलोनी में मारी दबिश दो बुकियों को लाखों के हिसाब किताब साथ गिरफ्तार 31 लाइनों के जरिए फैला रखा था जिले में नेटवर्क कोतवाल सुरेंद्र देगड़ा के नेतृत्व में की गई कार्रवाई

टीम द्वारा दिनांक 28.08.2022 की रात्रि में एशिया कप के भारत-पाकिस्तान मैच की खाईवाली करते हुए 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से एक सूटकेस जिसमें 33 मोबाईल व उनसे कनेक्ट 33 स्पीकर, एक लेपटाॅप, दो मोबाईल व लाखों रूपयों का
हिसाब जप्त किया गया। आरोपियाें के खिलाफ जुआ अध्यादेश में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जारहा है।