असंतुलित होकर डिवाइडर के पोल से टकरा पलटी कार
हादसे में कार सवार महिला समेत चार लोग हुए घायल, पुलिस व जीवन ज्योति रक्षा समिति सदस्य मौके पर, घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में कराया भर्ती, लोहारू रोड़ पर शहीद स्मारक के पास हुआ हादसा
स्ट्रीट लाइट के पोल के गाड़ी टकराने से हुआ हादसा। हादसे में रितेश 45 वर्ष अनीता पत्नी रितेश 38 वर्ष कुश पुत्र रितेश उम्र 20 वर्ष विजेष पुत्र रितेश 15 वर्ष जाति महाजन निवासी भिवानी हरियाणा हुए घायल । घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में करवाया भर्ती ।
अनिता और रितेश को समिति सदस्यो ने सरकारी 108 एंबुलेंस से झुंझुनूं के BDK अस्पताल में भर्ती करवाया जहा से चिकित्सको ने घायलों की स्थिति गंभीर होने पर उपचार के लिए जयपुर रैफर किया ।