बीएड छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
हाउसिंग बोर्ड के मकान में फंदे से लटका मिला युवती का शव, मृतका फतेहपुर के बिराणीया गांव की 24 वर्षीय सुलोचना, झुंझुनू के इंडियन स्कूल में B.Ed कर रही थी, पुराने हाउसिंग बोर्ड में किराए का मकान लेकर रह रही थी सीकर जिले के फतेहपुर बीराणीया गांव की रहने वाली थी सुलोचना