
व्यापारी के घर डकैती, इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर घुसे, 60 लाख कैश और डेढ़ किलो सोना लूटा
जयपुर. राजधानी के गलता गेट थाना इलाके में बुधवार रात एक व्यापारी के घर डकैती हो गई. कार में सवार होकर आए पांच बदमाश खुद को इनकम टैक्स ऑफिसर बता एक आटा व्यापारी के घर में घुस गए. बदमाशों ने पूरे परिवार को बंधक बनाकर करोड़ों रुपए की डकैती डालकर मौके से फरार हो गए. राजधानी में डकैती की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश पूरे परिवार के मुंह पर टैप लगा और हाथ पैर बांधकर मौके से फरार हो. बदमाश तकरीबन 60 लाख रुपए से अधिक की नकदी और 1.5 किलो सोने के जेवरात लूटकर मौके से फरार हो गया.
लूट की वारदात गलता गेट थाना इलाके में सत्यनारायण ताम्बी के घर पर हुई। पीड़ित परिवार के मुताबिक शाम 7:30 बजे पांच लोग घर में घुसे। घर की दो बहुएं टीवी देख रही थी। खुद को इनकम टैक्स ऑफिसर बताते हुए सबसे पहले बदमाशों ने घर के सभी सदस्यों को चुपचाप बैठे रहने की धमकी दी और उनके मोबाइल छीन लिये। वे लोग घर की तलाशी लेने लगे। करीब आधे घंटे बाद घर के मुखिया सत्यनारायण ताम्बी घर पहुंचे। घर में घुसते ही बदमाशों ने उन्हें भी काबू में कर लिया। परिवार के सभी सदस्यों के हाथ पैर बांध दिए और मुंह पर टेप चिपका दी। जान से मारने की धमकी देकर तिजोरियों की चाबियां ले ली। जिन तिजोरियों की चाबियां नहीं मिली। उनके ताले तोड़कर लूट की वारदात को अंजाम दिया।
सूचना पर गलता गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे शहर में ए-श्रेणी की नाकाबंदी करवाई गई. लेकिन बदमाशों का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग सका.