शातिर वाहन चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शातिर वाहन चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

घटना का विवरणः दिनांक 12/04/2022 को परिवादी श्री सुभाष चन्द मंगावा निवासी बस्सी श्रीमाधोपुर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई की मेरी मोटर साईकिल नम्बर आरजे 23 एसएल 7338 रींगस सरकारी अस्पताल के सामने खड़ी की थी
जिसको कोई अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर ली । घटना के संबंध में पुलिस ने अनुसंधान जारी किया

प्रकरण मे पुलिस टीम के द्वारा आसूचना संकलन व सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी सहायता पूर्व चालान शुदा सम्पति सम्बधित अपराधो में संलिप्त अपराधियो से पूछताछ इत्यादि के आधार टीम
द्वारा आज दिनांक 24/08/2022 को अशोक उर्फ महेश बुरडक पुत्र फुलचन्द जाति जाट उम्र 30 साल निवासी ढ़ाणी खरिया तन टोडी मनोहरपुर थाना मनोहरपुर जिला जयपुर ग्रामीण को गिरफ्तार किया जाकर चोरी की गई  बाईक बरामद की गयी है
तथा अभियुक्त द्वारा मेजर डीआई जीप नम्बर आरजे 23 युए 2491 को दिनांक 02/08/2022
की रात्री में महला स्कूल के पास पेट्रोल पम्प पर खड़ी हुई चोरी करने की वारदात कबूल की है । जिससे गहनता से पूछताछ जारी है