SIR Form Status Check : SIR फॉर्म भरने के बाद स्टेटस चेक करें BLO ने आपका फॉर्म जमा करवाया है या नहीं

BLO ने सबमिट किया आपका SIR का फॉर्म ? फोन पर घर बैठे ऐसे करें चेक

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

SIR Form : देश के 9 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों में चल रही SIR प्रक्रिया के दौरान कई लोग अपना एन्यूमरेशन फॉर्म भर चुके हैं. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या बीएलओ ने आपका फॉर्म सही तरह से सबमिट किया है या नहीं. अच्छी बात यह है कि इसकी पुष्टि आप बिना कहीं जाए, सिर्फ अपने फोन से कुछ सेकेंड में कर सकते हैं. चुनाव आयोग द्वारा तैयार की गई ऑनलाइन प्रणाली की मदद से आप आसानी से जान सकते हैं कि आपका फॉर्म स्वीकार हुआ है या अभी लंबित है.

एन्यूमरेशन फॉर्म आखिर है क्या?


यह फॉर्म मतदाता सूची को अपडेट और सत्यापित करने के लिए इस्तेमाल होता है. BLO घर-घर जाकर यह जानकारी जुटाते हैं ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी योग्य नागरिक वोटर लिस्ट से बाहर न रहे और किसी भी तरह का गलत डेटा दर्ज न हो. यह प्रक्रिया चुनाव आयोग के लिए बेहद अहम होती है क्योंकि इसी पर आगामी चुनावों की मतदाता सूची आधारित रहती है.

ये भी पढ़ें :

SIR फॉर्म कैसे भरना है और कौन से डॉक्यूमेंट है जरुरी, यहां देखें सब कुछ

Sir Form डाउनलोड करने और भरने का आसान तरीका और कौन से डॉक्यूमेंट है जरुरी

घर बैठे मोबाइल से ऐसे देखें राजस्थान 2002 की वोटर लिस्ट

मतदाता अब ऑनलाइन भर सकेंगे गणना प्रपत्र – पूरी प्रक्रिया जानें

SIR फॉर्म स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें?


अगर आप अपना स्टेटस चेक करना चाहते हैं कि आपका फॉर्म बी एल ओ ने, आपकी जानकारी या फॉर्म को डेटाबेस में अपलोड किया है या नहीं। इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना पड़ेगा। इसके बाद आप आसानी से ऑनलाइन ही अपना स्टेटस चेक कर पाएंगे।

• मतदाता सेवा पोर्टल voters.eci.gov.in पर जाना होगा।
• यहां Special Intensive Revision (SIR)–2026 पर क्लिक करें।

• इसके बाद अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर/Email आईडी/EPIC नंबर से लॉग इन करें।
• अब Fill Enumeration Form के ऑप्शन पर क्लिक करें।

• अपना राज्य चुनें और EPIC नंबर डालकर सर्च करें।
• अब आपको अपनी वोटर डिटेल और BLO की जानकारी दिखेगी।
• यहां आप अपना नाम, ईपीआईसी नंबर, सीरियल नंबर, पार्ट नंबर, विधानसभा/लोकसभा क्षेत्र जैसी डिटेल ध्यान से चेक कर सकते हैं।
• इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर OTP वेरिफिकेशन करें।

अगर आपका फॉर्म सफलतापूर्वक BLO द्वारा अपलोड किया गया है तो स्क्रीन पर यह संदेश दिखेगा “Your form has already been submitted with mobile number XXXXX…” यदि ऐसा न दिखे मतलब फॉर्म अभी अपलोड नहीं हुआ है; आपको इंतजार करना चाहिए या अपने BLO से संपर्क करना चाहिए।

नहीं सबमिट हुआ फॉर्म तो क्या करें

अगर आपको ऊपर बताए स्टेप्स फॉलो करने के बाद आपको ‘Your form has already been submitted’ नहीं दिखाई देता, तो आपके पास दो ऑप्शन बचते हैं। इस संबंध में आप अपने एरिया के बीएलओ से संपर्क कर सकते हैं और अपने फॉर्म की स्थिति के बारे में पता कर सकते हैं।