Utkarsh Coaching उत्कर्ष कोचिंग के 24 से ज्यादा स्टूडेंट्स बेहोश : गैस रिसाव की वजह से हुआ हादसा Utkarsh Classes

उत्कर्ष कोचिंग के 24 से ज्यादा स्टूडेंट्स बेहोश

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

जयपुर के उत्कर्ष कोचिंग में रविवार देर शाम 24 से ज्यादा स्टूडेंट की तबीयत बिगड़ गई और वह हो गए। जानकारी के अनुसार, कोचिंग में चल रही क्लास के दौरान AC के अंदर हुए गैस रिसाव से बदबू उठी। इसके बाद छात्र-छात्राओं में बेहोशी छाने लगी थी।

इस पर उत्कृष कोचिंग क्लासेज के प्रबंधन ने 108 एंबुलेंस को बुलाया और बेहोश छात्र-छात्राओं को पास के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उनकी हालत में सुधार है। उधर, घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई।

छात्रों से अस्पताल में मिलने पहुंची जयपुर सांसद मंजू शर्मा

जयपुर के गोपालपुरा इलाके में उत्कर्ष कोचिंग क्लासेज के बाहर का नजारा, गैस रिसाव होने से छात्र छात्राओं के बेहोश होने की घटना के बाद आसपास की कोचिंगों के छात्रों का जमावड़ा लग गया है.

पुलिस और कोचिंग प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी हो रही है. घटना में घायल “दो छात्रों की हालत गंभीर है, उन्होंने ICU वार्ड में शिफ्ट किया गया है।

निर्मल चौधरी के समर्थकों और पुलिसकर्मियों में झड़प

उधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद सोमानी हॉस्पिटल के बाहर राजस्थान यूनिवर्सिटी के निवर्तमान छात्र संघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी समेत अन्य छात्र नेता जुट गए। निर्मल चौधरी कार्रवाई की मांग कर रहे थे। इसी दौरान पुलिसकर्मियों से उलझ गए। निर्मल चौधरी के समर्थकों और पुलिसकर्मियों की झड़प के बाद कुछ छात्र नेताओं को हिरासत में लिया है।

अधिक जानकारी के लिए जुड़े

          Click Here