TikTok India Return: टिक टॉक की भारत में वापसी, सोशल मीडिया पर मची हलचल!

Tik Tok चाइनीज शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म टिकटॉक (Tik Tok) की वेबसाइट शुक्रवार शाम से भारत में 5 साल बाद अनब्लॉक हुई हैं! साथ ही ऑनलाइन शॉपिंग साइट अलीएक्सप्रेस (Aliexpress) और शीन (Shein) का वेब पेज भी ओपन हो रहा है। साल 2020 में भारत-चीन के बीच रिश्तों में तनाव के चलते इन पर बैन लगा था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

सोशल मीडिया पर हलचल मच गई जब कई यूज़र्स ने दावा किया कि TikTok website इंडिया में फिर से खुल रही है। लेकिन आपको ये भी बताते चलें कि यह ऐप अभी भी आपको Google Play Store और Apple App Store पर उपलब्ध नहीं मिलेगा। लेकिन वेबसाइट की वापसी से ही कई यूजर्स में ख़ुशी देखी जा सकती है।

लोगों के चेहरे पर पुरानी यादें ताज़ा हो गईं—किसी ने nostalgia में “Welcome back TikTok” लिखा, तो किसी ने मज़ाक उड़ाते हुए कहा, “TikTok ka virus wapas aa gaya.”

लेकिन सच्चाई उतनी आसान नहीं है।

फिलहाल, TikTok India ban अभी भी जारी है।यूज़र्स की उम्मीदें और सोशल मीडिया के memes अलग बात हैं, लेकिन सरकार का बयान साफ है – TikTok website block है और app unavailable है।

फिर भी, ये सच है कि TikTok ने लोगों की ज़िंदगी में जो जगह बनाई थी, वो आज भी खाली महसूस होती है। शायद यही वजह है कि इसके नाम भर से emotions की लहर दौड़ जाती है।

सरकार ने दी ये बड़ी जानकारी



केंद्र सरकार ने 22 अगस्त को साफ किया कि Tik Tok और AliExpress पर भारत में प्रतिबंध जारी रहेगा। यह बयान उस समय आया जब कुछ यूज़र्स ने दावा किया कि वे हाल ही में इन चीनी प्लेटफ़ॉर्म्स की वेबसाइट्स को एक्सेस कर पा रहे हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मनीकंट्रोल को बताया कि सरकार ने ऐप्स को अनब्लॉक नहीं किया है। इन्हें साल 2020 में सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 69A के तहत हटाया गया था।

भारत में 500 से ज्यादा चाइनीज एप पर बैन

भारत ने 2020 में गलवान घाटी में हुई झड़पों के बाद टिकटॉक, वीचैट और हेलो जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सहित 59 चीनी मोबाइल एप्लिकेशन पर प्रतिबंध लगाया था। बैन से कुछ महीने पहले, भारत ने चाइनीज कंपनियों के निवेश पर भी प्रतिबंध लगाया था।

भारत सरकार का कहना था कि ये एप यूजर्स का डेटा चीनी सरकार के साथ शेयर कर सकते हैं, जो देश की संप्रभुता और सुरक्षा के मद्देनजर खतरा हैं। भारत में अब तक 500 से ज्यादा चाइनीज एप पर प्रतिबंध लग चुका है।