Jhunjhunu News झुंझुनूं कोरोना को लेकर बड़ी खबर जिले में आज मिला एक कोरोना पॉजिटिव केस

झुंझुनूं में कोरोना का पहला केस मिला, 20 वर्षीय युवती कोरोना पॉजीटिव

एक्टिव केस की संख्या हुई 1, इससे पहले आखरी केस 14 मार्च को मिला था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

झुंझुनूं न्यूज : कोरोना वायरस का खतरा बरकरार है। ऐसे में सावधानी और सतर्कता बेहद जरूरी है।

सीएमएचओ छोटे लाल गुर्जर ने बताया कि जिले में बुधवार को डूंडलोद की 20 वर्षीय युवती कोविड पॉजिटिव पाई गई हैं। जिसका उप जिला अस्पताल नवलगढ़ के चिकित्सक की में उपचार चल रहा। युवती और उसके सभी सम्पर्क वाले भी स्वस्थ हैं।

राजस्थान: प्रदेश में 01 जून 2022 शाम 06 बजे तक की कोरोना रिपोर्ट।

🔵आज पॉजिटिव 66
🔵कुल पॉजिटिव 1285829

✍️आज मौत 0
✍️कुल मौत 9557

🟡प्रदेश में कुल एक्टिव केस 515

✍️देखे पूरी रिपोर्ट 💫

👇👇👇