ACB Action चिकित्सा विभाग का सहायक लेखाधिकारी गिरफ्तार

एसीबी की बड़ी कार्रवाई, चिकित्सा विभाग का सहायक लेखाधिकारी गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

चितौड़गढ़ : ACB ने कार्यवाही करते हुए मूलचंद वर्मा को 15000 की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि ए.सी.बी. की चित्तौड़गढ़ इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसकी सेवानिवृत्ति के पश्चात् फिक्सेशन के संबंध न्यायालय निर्णय की क्रियान्विति करने की एवज में मूलचन्द वर्मा सहायक लेखाधिकारी, कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, चित्तौड़गढ़ द्वारा 15 हजार रूपये की रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है।

बुधवार को ट्रेप कार्रवाई की योजना बनाने के बाद एसीबी की टीम के पुलिस निरीक्षक दयालाल चौहान, हेडकांस्टेबल श्यामलाल, सिपाही मानसिंह व दिनेश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय चित्तौडग़ढ़ के सामने चाय की थड़ी पर पहुंचे, जहां प्रार्थी को आरोपी ने रिश्वत लेने के लिए बुलाया था। प्रार्थी ने जैसे ही पन्द्रह हजार रूपए दिए, एसीबी टीम ने आरोपी सहायक लेखाधिकारी सीकर जिले के दादिया थानान्तर्गत रघुनाथगढ़ निवासी मूलचंद वर्मा (५६) पुत्र शंकरलाल वर्मा को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सहित 11 विभागों का चार्ज है वर्मा के पास
आरोपी सहायक लेखाधिकारी मूलचंद वर्मा के पास पुलिस विभाग सहित करीब ११ विभागों का अतिरिक्त चार्ज भी है। एसीबी की ओर से की गई पूछताछ में यह बात सामने आई है।

रिश्वत राशि लेने आवरी माता से चित्तौड़ पहुंच गया आरोपी
एसीबी की योजना के अनुसार जब प्रार्थी ने आरोपी सहायक लेखाधिकारी से बात कर उसे पन्द्रह हजार रूपए देने की बात कही तब आरोपी ने खुद को आवरी माता में होने की बात कहते हुए इंतजार करने को कहा। इसके बाद आरोपी चित्तौड़ पहुंच गया और चाय की थड़ी पर घूस राशि लेते धरा गया।