Accident कार और ट्रक में जबरदस्त टक्कर, तीन की मौके पर ही मौत

सीकर से बड़ी खबर, सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में घुसी कार

रानोली : NH52 जयपुर रोड स्थित धनश्री होटल के पास कार और ट्रक में जबरदस्त टक्कर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

आज सवेरे 6:15 पर रानोली के पास एक कार के आगे जा रहे ट्रक में घुस जाने से 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि एक गंभीर घायल हो गया। मृतक खाटूश्याम जी के दर्शन करने जा रहे थे।

पुलिस सूत्रों के अनुसार रानोली में सनराइज सिटी के सामने आगे चल रहे ट्रक में पीछे से कार तेजी से घुस गई जिससे उसमें सवार मनजीत, नवनीत निवासी पिलानी, राज गोविंद भिवाड़ी व आशीष राठी गुड़गांव गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पलसाना के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने मंजीत, नवनीत और आशीष राठी को मृत घोषित कर दिया वहीं घायल राज गोविंद को प्राथमिक उपचार करवाकर उसे सीकर रैफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार कार में सवार चारों लोग खाटूश्यामजी के दर्शन करने जा रहे थे कार में सवार चारों लोग BNS की तैयारी कर रहे थे।

सुचना पर रानोली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और तीनों के शव को कब्जे में लेकर पलसाना अस्पताल की मौर्चरी में रखवाया।

रानोली पुलिस ने ट्रोले की भी अखेपुरा टोल प्लाजा के सीसीटीवी कैमरे में पहचान की।✍️