नसबंदी शिविर के दौरान लैब स्टाफ व चिकित्सकों से दुर्व्यवहार करने के आरोप में पार्षद गिरफ्तार

नसबंदी शिविर के दौरान लैब स्टाफ व चिकित्सकों से दुर्व्यवहार करने के आरोप में पार्षद गिरफ्तार

झुंझुनूं : 10 महीने पहले सीएचसी बगड़ द्वारा कस्बे में आयोजित नसबंदी शिविर के दौरान लैब स्टाफ एवं चिकित्सकों के साथ दुर्व्यवहार करने और उन्हें मरीजों को देखने में रुकावट डालने के आरोप में आरोपी पार्षद सुभाष बुंदेला पुत्र बृजलाल (51) निवासी वार्ड नंबर 12 कस्बा बगड़ झुंझुनू को गिरफ्तार किया गया। जिसे बुधवार को कोर्ट में पेश कर जेल भिजवाया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

झुंझुनू एसपी प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि 19 अगस्त 2021 को सीएचसी प्रभारी डॉक्टर जुगलाल सिंह ने एक रिपोर्ट पेश की। जिसमें बताया कि नसबंदी शिविर के दौरान पार्षद सुभाष बुंदेला सुबह 9:00 बजे आया और लैब स्टाफ एवं चिकित्सकों के साथ दुर्व्यवहार करने लगा। साथ ही मरीजों को देखने में रुकावट डाल कर राज्य कार्य में बाधा उत्पन्न की। इस पर सीओ ग्रामीण रोहिताश देवेंद्र को जांच सौंपी गई।

मुकदमा दर्ज कर आरोपी के विरुद्ध सीओ ग्रामीण और सीओ नवलगढ़ द्वारा जांच के बाद पार्षद पर लगें आरोप प्रमाणित माना गया। इस पर अनुसंधान के बाद आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट के आदेश पर आरोपी को जेल भेजा गया।