Rajasthan Corona News राजस्थान कोरोना अपडेट 8428

कोरोना अपडेट:कोरोना के 251 नए मरीज, सबसे ज्यादा नवलगढ़ में 82 पाॅजिटिव केस, 2 की मौत

झुंझुनूं जिले में कोरोना की रफ्तार कम हाेने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार काे 251 नए काेराेना संक्रमित मिले हैं।

सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि तीसरी लहर में आज फिर एक साथ 251 केस  पॉजिटिव आए हैं। आज नवलगढ़ में सबसे ज्यादा 82 पॉजिटिव केस मिले। झुंझुनूं जिले में एक्टिव केस संख्या बढ़कर हुई 874

02.02.2022 Covid-19 Positive Case in Jhunjhunu 👇👇👇
Nawalgarh :- 82
Chirawa :- 22
Udaipurwati :- 31
Khetri :- 13
Malsisar :- 19
Surajgarh :- 29
Jhunjhunu (R) :- 25
Jhunjhunu (U) :- 11
Buhana :- 19
Total Case :- 251
Death :- 02
Today Recover :- 184

प्रदेश में कोरोना से मौत के मामले : पिछले 24 घंटों में कोरोना से प्रदेश में 22 मौतें हुई है. जयपुर सबसे अधिक पांच मौत हुई है। इसके अलावा बाड़मेर में एक, अलवर में एक, भरतपुर में तीन, भीलवाडा में एक, दौसा में एक, गंगानगर में दो, झुंझुनू में दो, जोधपुर में एक, कोटा में एक, राजसंमद में दो, सीकर में एक और उदयपुर में एक मौत हुई। प्रदेश में आज हुई 22 मौतों के साथ मौत का आंकड़ा 9310 तक पहुंच गया है.

राजस्थान: प्रदेश में 2 फरवरी 2022 शाम 06 बजे तक की कोरोना रिपोर्ट।

🔵आज पॉजिटिव 8428
🔵कुल पॉजिटिव 1221061

✍️आज मौत 22
✍️कुल मौत 9310

🟡प्रदेश में कुल एक्टिव केस 58603

🔹आज के पॉजिटिव केस

1 जयपुर 1944

2 जोधपुर 599

3 गंगानगर 509

4 उदयपुर 433

5 अलवर 390

6 अजमेर 380

7 डूंगरपुर 375

8 राजसमंद 328

9 🌀सीकर 285

10 कोटा 276

11🌀 झुंझुनूं 251

12 चितौड़गढ़ 229

13 नागौर 222

14 बांसवाड़ा 177

15 भरतपुर 174

16 पाली 173

17 बीकानेर 172

18 🌀चूरू 157

19 सिरोही 155

20 भीलवाड़ा 153

21 प्रतापगढ़ 142

22 टोंक 140

23 सवाई माधोपुर 124

24 झालावाड़ 119

25 हनुमानगढ़ 102

26 बारां 94

27 बूंदी 74

28 धौलपुर 74

29 बाड़मेर 70

30 जैसलमेर 44

31 दौसा 28

32 करौली 22

33 जालौर 13

✍️देखे पूरी रिपोर्ट 💫

👇👇👇