राजस्थान में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है आज आए 2656 केस Jhunjhunu News

राजस्थान में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है राजस्थान में कोरोना के गुरुवार को 2656 केस मिले हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

हॉट स्पॉट बन चुके जयपुर में सबसे ज्यादा 1439 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जोधपुर, अजमेर, अलवर में भी बड़ी संख्या में केस मिले हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी दूसरी बार कोरोना की चपेट में आ गए। एक दिन पहले उनके बेटे वैभव गहलोत पॉजिटिव हो गए थे। बढ़ते संक्रमण के कारण सरकार ने 24-25 जनवरी को होने वाली इन्वेस्टमेंट समिट को भी स्थगित कर दिया है।

राजस्थान की अब तक की रिपोर्ट देखें तो 9 लाख 63,109 लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। 9 लाख 46,874 लोग रिकवर हो चुके हैं। 8967 लोगों की मौत हो चुकी है।

काेराेना संक्रमण का असर एक बार फिर नजर आने लगा है। झुंझुनूं जिले में गुरूवार काे एक बार 4 नए केस मिले हैं। जिसके बाद जिले में 13 एक्टिव केस हाे गए है। प्रदेश में मिले नए केस के बाद 7268 एक्टिव केस हाे गए है। 

इस बीच गुरुवार काे झुंझुनूं जिले में एक साथ चार काेराेना संक्रमित मिलने से तीसरी लहर की संभावना बढ़ने लगी है। जिसकाे लेकर चिकित्सा विभाग ने भी समीक्षा बैठक लेकर जिले के अस्पतालाें में सुविधाओं की समीक्षा की। सीएमएचओ डाॅ. छाेटेलाल गुर्जर ने बताया कि चिकित्सा विभाग ने सितंबर में लहर आने की संभावनाओं काे देखते हुए तैयारियां शुरू कर दी थी। इसका सीधा असर देखने काे मिल रहा है। जिले में 14 ऑक्सीजन प्लांट तैयार हाे चुके हैं और इनकी जांच का काम पूरा हाे गया है। इसके साथ ही जिले में 31 अस्पतालाें में काेविड मरीजाें के इलाज के लिए सुविधाएं कर दी गई है।
चार नए पाॅजिटिव मिले, सभी दूसरे जिलाें में मिले संक्रमित, इनमें तीन महिलाएं हैं
झुंझुनूं जिले में गुरुवार काे चार काेराेना संक्रमित मिले हैं। ये सभी दूसरे जिलाें में इलाज के दाैरान संक्रमित पाए गए। सीएमएचओ डाॅ. छाेटेलाल गुर्जर ने बताया कि जिले के खेतड़ी की राेजड़ा की 20 साल की ह्दय राेग से पीड़ित सात माह की गर्भवती काे खून की उल्टी हाेने पर 1 जनवरी काे जयपुर के अस्पताल में एडमिट कराया गया। इसके बाद जांच में संक्रमित मिली। अभी ये महिला हाेम आइसाेलेट है और इसे वैक्सीन की एक डाेज लगी है।
इसी तरह से गुढ़ागाैड़जी की 66 साल की महिला काे लीवर की बीमारी हाेने पर अस्पताल में एडमिट कराया गया। जहां जांच में काेराेना पाॅजिटिव मिली। अभी ये महिला हाेम आइसाेलेट है। गुढ़ागाैड़जी की 58 साल की महिला काे सांस लेने में परेशानी हाेने पर 2 जनवरी काे पहले बीडीके अस्पताल और उसके बाद निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां संक्रमित मिली। इसी प्रकार मंडावा का युवक साक्षात्कार में शामिल हाेने गया था। जहां तबीयत खराब हाेने पर उसकी जांच कराई गई। ताे वाे काेराेना पाॅजिटिव मिला।

जयपुर में 1439 कोरोना पॉजिटिव केस मिले

राजस्थान: प्रदेश में 06 जनवरी 2022 शाम 06 बजे तक की कोरोना रिपोर्ट।

🔵आज पॉजिटिव 2656
🔵कुल पॉजिटिव 963109

✍️आज मौत 0
✍️कुल मौत 8967

🟡प्रदेश में कुल एक्टिव केस 7268

🔹आज के पॉजिटिव केस

🔴जयपुर 1439

🔴 जोधपुर 360

🔴 अलवर 144

🔴 चितौड़गढ़ 90

🔴 उदयपुर 89

🔴 अजमेर 87

🔴 बीकानेर 82

🔴 भरतपुर 79

🔴 कोटा 58

🔴 भीलवाड़ा 34

🔴 गंगानगर 32

🔴 सवाई माधोपुर 29

🔴 बाड़मेर 17

🔴 सिरोही 15

🔴 डूंगरपुर 12

🔴 नागौर 12

🔴 सीकर 12

🔴 प्रतापगढ़ 11

🔴 टोंक 11

🔴 बांसवाड़ा 10

🔴 हनुमानगढ़ 9

🔴 झालावाड़ 8

🔴 बारां 4

🔴 झुंझुनूं 4

🔴 चूरू 2

🔴 दौसा 2

🔴 जैसलमेर 2

🔴 धौलपुर 1

🔴 करौली 1

✍️देखे पूरी रिपोर्ट 💫

👇👇👇