राजस्थान सरकार द्वारा जारी नई कोविड-19 गाईड लाईन की पालना करवाने हेतु झुंझुनूं शहर में पुलिस प्रशासन व चिकित्सा विभाग द्वारा फ्लेग मार्च
दिनांकः- 06जनवरी जिला पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप मोहन शर्मा आई.पी.एस. के आदेशानुसार आज दिनांक 06 जनवरी 2022 को श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यवाहक श्री शंकरलाल
छाबा आरपीएस के नेतृत्व मे सुरेन्द्र सिंह देगड़ा पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी कोतवाली झुन्झुनूं मय पुलिस टीम, श्री शैलेष खेरवा एसडीएम झुन्झुनूं , श्री छोटेलाल गुर्जर सीएमएचओ झुन्झुनूं मय प्रशासनिक व चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा कलेक्ट्रेट सर्किल से राजकीय जे.पी जानू स्कुल झुन्झुनूं तक फ्लेग मार्च किया गया।
जिसमें राजस्थान सरकार द्वारा जारी नई कोविड-19 गाईड लाईन की पालना करने एवं आम नागरिको, दुकानदारो और राहगीरो को मास्क लगाने एवं सोशियल डिस्टेंश बनाये रखने हेतु समझाईश की गयी।