
झुंझुनूं : बुहाना-सिंघाना रोड़ थली के पास दो कारों की आपसी टक्कर से बड़ा सड़क हादसा हुआ
सड़क हादसे में एक की मौत एवं चार अन्य घायल होने की खबर है हादसे की सूचना मिलने पर सिंघाना थाना अधिकारी भजना राम जी मौके पर पहुंचे। घायलों को सिंघाना अस्पताल ले जाया गया तीन घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें झुंझुनूं रेफर किया गया