झुंझुनूं। रींगस से झुंझुनूं तक हुए रेल विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण करने मुंबई से बुधवार शाम स्पेशल ट्रेन से झुंझुनूं स्टेशन आए कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी आर. के. शर्मा और जयपुर रेल डिवीजन के डीआरएम नरेन्द्र का शेखावाटी रेल विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। विशेष उल्लेखनीय है कि सीआरएस आरके शर्मा अत्यधिक व्यस्तता के कारण अपने निरीक्षण रुट पर अपने स्वागत-सत्कार से दूर रहे और रेलवे सुरक्षा बल ने किसी को भी उनके पास फटकने भी नहीं दिया
सीकर से झुंझुनूं तक विद्युतीकरण कार्य का बुधवार को सीआरएस हुआ। मुंबई सर्किल के कमिशनर ऑफ रेलवे सैफ्टी आरके शर्मा ने निरीक्षण किया। दोपहर में सीकर से यह निरीक्षण कार्य शुरू किया। उन्होंने नवलगढ़, मुकुंदगढ़, नूआं रेलवे स्टेशनों के निरीक्षण के बाद झुंझुनूं रेलवे स्टेशन पहुंच कर इलेक्ट्रिक कार्य का जायजा लिया। शाम करीब साढ़े छह बजे झुंझुनूं पहुंचे सीआरएस शर्मा ने दो घंटे तक एक – एक चीज का बारिकी से निरीक्षण किया।
इसके बाद स्पीड ट्रायल का जायजा लिया।
उनके साथ डीआरएम नरेंद्र समेत अनेक अभियंता व अधिकारी थे। झुंझुनूं से रींगस तक तेज स्पीड ट्रायल लिया। मुंबई से आए मुंबई सर्किल के कमिशनर ऑफ रेलवे सैफ्टी आरके शर्मा गुरुवार को रींगस से सीकर तक सीआरएस निरीक्षण करेंगे। यदि सीआरएस में सभी व्यवस्थाए सही पाई जाने पर इस रुट पर मार्च तक इलेक्ट्रिक ट्रेन चल सकती है।
झुंझुनू स्टेशन पर करीब दो घंटे जांच की
झुंझुनू रेलवे स्टेशन पर सीआरएस ने रेलवे इंजीनियर व अभियंताओं के साथ विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण किया। वे टीम के साथ निरीक्षण करने के लिए स्पेशल ट्रेन से स्टेशन पहुंचे।सीआरएस के लिए मुंबई सर्किल के कमिश्नर ऑफ रेलवे सैफ्टी आरके शर्मा के नेतृत्व में टीम शाम करीब साढ़े छ बजे यहां पर पहुंची और करीब दो घंटे तक रुके। इस दौरान टीम में शामिल अधिकारियों ने इलेक्ट्रिक कार्य का निरीक्षण कर स्टेशन अधीक्षक व स्टेशन मास्टर से जानकारी ली व रखरखाव संबंधी और अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए।