शुद्ध के लिए युद्ध अभियान गुरुवार को पिलानी में तीन रेस्टोरेंट से लिये मावा, कलाकंद और लाडू के सैम्पल Jhunjhunu News

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान गुरुवार को पिलानी में तीन रेस्टोरेंट से लिये मावा, कलाकंद और लाडू के सैम्पल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

झुंझुनूं 6 जनवरी 2022। जिले में खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकथाम के लिए राज्य सरकार की ओर से शुरू किए “शुद्ध के लिए युद्ध” अभियान के तहत गुरूवार को तीन सेम्पल लिए।

सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि विभाग की बीसीएमओ डॉ शैलेश कुमार, एफएसओ जयसिंह यादव,बीपीएम सुमेरसिंह, सहायक मदनलाल व पुलिस बल ने गुरुवार को पिलानी पहुंचकर राजगढ़ रोड़ स्थित मुन्नी रेस्ट्रोरेंट से मावा, मारवाड़ रेस्ट्रोरेंट पिलानी से कलाकंद, शिव रेस्ट्रोरेंट से लाडू मोतीचूर के सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजे। टीम के पिलानी पहुंचते ही एक एक कर कई दुकानें बंद होने लग गई। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि अभियान 31 मार्च 2022 तक चलेगा। आगामी दिनों में निरन्तर कार्यवाही की जाएगी।