104 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी रामेश्वर चौधरी का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
झुंझुनू 6 जनवरी जिले के नवलगढ़ उपखंड के बाय गांव निवासी एवं स्वतंत्रता सेनानी 104 वर्षीय रामेश्वर चौधरी का गुरुवार को निधन हो गया, जिनका राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर जिला कलेक्टर यूडी खान, पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा, उपखंड अधिकारी सुमन सोनल, तहसीलदार ज्वाला प्रसाद, नवलगढ़ चैयरमेन मो. सौयब, गांव की सरपंच तारा देवी, स्वतंत्रता सैनानी के पुत्र एवं परिवार के सदस्य सहित अन्य मौजूद लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित की। पुलिस की टुकड़ी द्वारा गॉड ऑफ ऑनर दिया गया तथा सम्मान के रूप में तिरंगा ओढ़ाया गया। इसके बाद उनके निवास स्थान से अंतिम यात्रा मोक्ष धाम पहुंची जहां पर गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार किया गया।