104 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी रामेश्वर चौधरी का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार Jhunjhunu News

104 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी रामेश्वर चौधरी का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

झुंझुनू 6 जनवरी जिले के नवलगढ़ उपखंड के बाय गांव निवासी एवं स्वतंत्रता सेनानी 104 वर्षीय रामेश्वर चौधरी का गुरुवार को निधन हो गया, जिनका राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर जिला कलेक्टर यूडी खान, पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा, उपखंड अधिकारी सुमन सोनल, तहसीलदार ज्वाला प्रसाद, नवलगढ़ चैयरमेन मो. सौयब, गांव की सरपंच तारा देवी, स्वतंत्रता सैनानी के पुत्र एवं परिवार के सदस्य सहित अन्य मौजूद लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित की। पुलिस की टुकड़ी द्वारा गॉड ऑफ ऑनर दिया गया तथा सम्मान के रूप में तिरंगा ओढ़ाया गया। इसके बाद उनके निवास स्थान से अंतिम यात्रा मोक्ष धाम पहुंची जहां पर गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार किया गया।

रामेश्वर चौधरी ने स्वतंत्रता संग्राम में अपना योगदान व संघर्ष करते हुए राजस्थान में उस समय की तिहरी गुलामी से लड़ कर लोगों को आजादी दिलवाने में अपना घर,परिवार,जमीन,पढ़ाई सब कुछ गवा दिया था। उन्होंने 10 साल तक अपना घर परिवार छोड़ कर भूमिगत रह कर आंदोलन चलाया। चौधरी सामाजिक सरोकारों से जुड़े रहे और गांव तथा आस-पास के क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार के शिविरों के माध्यम से लोगों को लाभान्वित करते थे। चौधरी अपने जीवनकाल में देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं प्रदेश तथा जिला स्तर पर कई बार सम्मानित भी हो चुके थे।