सोमवार को होगा जिला स्तरीय इन्वेस्टर समिट 2022 का आयोजन Jhunjhunu News

सोमवार को होगा जिला स्तरीय इन्वेस्टर समिट 2022 का आयोजन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

झुंझुनूं, 07 जनवरी। जिले में औद्योगिक विकास को गति प्रदान करने एवं रोजगार सर्जन को दृष्टिगत रखते हुए जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र तथा रीको इकाई कार्यालय द्वारा जिला स्तरीय इन्वेस्टर समिट 2022 का आयोजन 10 जनवरी को होटल बगड़ इन में किया जावेगा, जिसमें निवेशकों से एमओयू (मोमोरेण्डम ऑफ अण्डर स्टेंडिंग), एलओआई (लेटर ऑफ इण्टेंट) हस्ताक्षर करवाये जायेंगे ।
महाप्रबन्धक योगेश कुमार शर्मा ने बताया कि अब तक जिले में 45 ईकाइयो के 1100 करोड़ रूपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं जिससे लगभग 6000 व्यक्तियों को रोजगार प्राप्त होने की संभावना है। जिले के प्रत्येक उप खण्ड में बायोगैस प्लाण्ट स्थापना के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिससे लगभग 10 हजार किसान लाभान्वित होंगे एवं एक वृहद् स्तर की एथेनॉल विनिर्माण इकाई का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। जिसमें 1000 व्यक्ति नियोजित होंगे। इसके अतिरिक्त पर्यटन क्षेत्र, खाद्य प्रसंस्करण, स्टोन बेस्ड, मल्टीस्पेशलीटी हॉस्पिटल, सोलर इक्युपमेंट विनिर्माण, वूडन हैण्डीक्राफ्ट, ऑटोमोबाईल सेक्टर इत्यादि  इकाइयाें के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। उक्त इकाइयों के साथ एमओयू किये जावेंगे। इसी प्रकार से जिले में निजी क्षेत्र की मेडिकल कॉलेज, आयुष कॉलेज एवं एग्रीकल्चर कॉलेज स्थापना के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिससे 1000 व्यक्ति नियोजित होंगे जो शिक्षा क्षेत्र में जिले के स्टूडेंट्स के लिये सौगात साबित होगी।
उल्लेखनीय है कि उपर्युक्त इन्वेस्टर समिट 2022 में भाग लेने वाली इकाइयों को राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना 2019 एवं मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना एवं उद्योगोें से संबंधित विभिन्न विभागों द्वारा संचालित उद्योग कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी दिया जावेगा। रीको द्वारा जिले के मलसीसर, उदयपुरवाटी व खेतड़ी उपखण्ड में एक-एक औद्योगिक विकसित करने का कार्य तिव्र गति से किया जा रहा है जिनमें 250 वर्गमीटर से लेकर 10 हजार वर्गमीटर तक के भूखण्ड उपलब्ध रहेगें। जिससे जिले में औद्योगिक प्रयोजनार्थ भूमि की कमी नही रहेगी एवं रोजगार का मार्ग प्रशस्त होगा।