महिलाओं की हुई हिमोग्लोबिन जांच
झुंझुनूं : महिला अधिकारिता विभाग की ओर से जिला मुख्यालय की अरबन सीएचसी में शुक्रवार को ‘‘ एनीमिया मुक्त झुंझुनू‘‘ अभियान के तहत महिलाओं की हिमोग्लोबिन जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में महिलाओं को इसके बारे में विस्तार से बताया गया तथा 17 महिलाओं को पोष्टिक सब्जियों के बीज किटों का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. छोटेलाल गुर्जर, महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला, आईसीडीएस के उप निदेशक विजेन्द्र सिंह राठौड़, सीडीपीओ ज्योति रेपस्वाल उपस्थित रहे।