कोविड 19 के संबंध में नियंत्रण कक्ष स्थापित
झुंझुनूं, 07 जनवरी। कोरोना वायरस की स्थिति से निपटने के लिए जिला स्तर पर कोविड 19 नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है, जो 24 घंटे तीन अलग-अलग पारियों में संचालित होगा। जिला कलक्टर यू.डी. खान ने बताया कि यह नियंत्रण कक्ष कलेक्टे्रट के कमरा नम्बर 114 में स्थापित किया गया है, जिसके दूरभाष नम्बर 01592-232237 रहेगा। उन्होंने बताया कि नियंत्रण कक्ष में कोविड से संबंधित गतिविधियों के लिए जिला स्तर के विभागों से समन्वय, दैनिक रिपोर्टस का अपडेट, हेल्पलाइन 181, पर कोविड संबंधी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण, अस्पतालों में ऑक्सीजन की उपलब्धता के संबंध में मॉनिटरिंग की जाएगी।