राजधानी में कोरोना का भयावह रूप आज आए 1866 Jhunjhunu News

प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. राजस्थान में शनिवार को 4108 नए केस दर्ज किए गए हैं. वहीं 2 संक्रमितों की मौत हो गई. वहीं जयपुर से सबसे अधिक केस दर्ज किए गए

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

काेराेना संक्रमण का असर एक बार फिर नजर आने लगा है। झुंझुनूं जिले में शनिवार काे एक बार 1 पॉजिटिव केस मिला। जिसके बाद जिले में 14 एक्टिव केस हाे गए है। प्रदेश में मिले नए केस के बाद 14166 एक्टिव केस हाे गए है। 

वहीं शनिवार को अलवर और जोधपुर से 1-1 मरीज की मौत दर्ज की गई है. इसके अलावा प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 14166 पहुंच गई (active case in Rajasthan) है और अकेले जयपुर में 7545 एक्टिव केस मौजूद हैं.

राजस्थान: प्रदेश में 08 जनवरी 2022 शाम 06 बजे तक की कोरोना रिपोर्ट।


🔵आज पॉजिटिव 4108
🔵कुल पॉजिटिव 970517

✍️आज मौत 2
✍️कुल मौत 8971

🟡प्रदेश में कुल एक्टिव केस 14166

🔹आज के पॉजिटिव केस

🔴जयपुर 1866

🔴 जोधपुर 515

🔴 उदयपुर 225

🔴 अजमेर 191

🔴 अलवर 167

🔴 बीकानेर 149

🔴 भरतपुर 144

🔴 कोटा 107

🔴 चितौड़गढ़ 83

🔴 सीकर 79

🔴 बाड़मेर 78

🔴 सवाई माधोपुर 67

🔴 भीलवाड़ा 55

🔴 सिरोही 54

🔴 पाली 51

🔴 राजसमंद 43

🔴 झालावाड़ 39

🔴 बांसवाड़ा 34

🔴 टोंक 28

🔴 प्रतापगढ़ 27

🔴 धौलपुर 23

🔴 जैसलमेर 20

🔴 हनुमानगढ़ 15

🔴 डूंगरपुर 14

🔴 बूंदी 13

🔴 नागौर 9

🔴 दौसा 6

🔴 बारां 2

🔴 चूरू 2

🔴 गंगानगर 1

🔴 झुंझुनूं 1

✍️देखे पूरी रिपोर्ट 💫

👇👇👇