हरियाणा के डिप्टी सीएम पॉजिटिव, दो दिन पहले झुंझुनूं आए क्या हो सकता है बड़ा कोरोना विस्पोट

हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। चौटाला दो दिन पहले ही शुक्रवार को झुंझुनूं में एक शोक सभा में शामिल हुए थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

दुष्यंत चौटाला ने खुद शनिवार को एक ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी। साथ ही उन्होंने अपने संपर्क में पिछले दो दिनों में आए सभी लोगों को एहतियाती तौर पर कोरोना टेस्ट कराने की सलाह दी है।

दुष्यंत चौटाला ने ट्वीट में कहा, “आज हल्का बुखार होने पर मैने RT-PCR टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। पिछले 48 घंटों में जो भी मेरे संपर्क में आए हैं उनसे आग्रह है कि एहतियातन COVID टेस्ट करवा लें।”

खास बात ये है कि वे इस दौरान बिना मास्क के नजर आ रहे हैं। इस शोक सभा में बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनकड़ भी शामिल हुए थे।
चौटाला ने ट्वीट कर अपने आपके को कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है। इसके बाद झुंझुनूं जिला प्रशासन में हडकम्प मच गया है। सीएमएचओ डा. छोटेलाल गुर्जर ने चिड़ावा बीसीएमओ को तुरंत ही सैम्पलिंग के लिए आदेश दिए हैं।
हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सात जनवरी को झुंझुनूं के बख्तावरपुरा में अपनी नानी सास की शोकसभा में आए थे। इसमें पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ के अलावा राजस्थान के कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, आरटीडीसी के पूर्व चेयरमैन रणदीप धनकड़ सहित अनेक नेता शोक सभा में शामिल हुए थे। शोक सभा के में हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला बगैर मास्क के ही नजर आ रहे हैं। रिश्तेदार प्रवीण कटेवा ने बताया कि उनकी माता की शोकसभा में कई बड़े नेता आए थे।