राजस्थान में घातक है कोरोना की यह रफ्तार 9488 Jhunjhunu News

काेराेना संक्रमण का असर एक बार फिर नजर आने लगा है। झुंझुनूं जिले में बुधवार काे एक बार फिर कोरोना विस्फोट आज 59 पॉजिटिव केस मिले हैं। जिसके बाद जिले में 124 एक्टिव केस हाे गए है। प्रदेश में मिले नए केस के बाद 38448 एक्टिव केस हाे गए है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

झुंझुनूं में आज एक साथ 59 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे प्रशासन और मेडिकल डिपार्टमेंट में हडकंप मच गया।
सीएमएचओ डा. छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि सूरजगढ़ में सबसे अधिक 10 केस पॉजिटिव पाए गए हैं। इसी तरह से नवलगढ़ में 7, चिड़ावा में 8, उदयपुरवाटी में 5, खेतड़ी में 8, मलसीसर में 2, झुंझुनूं शहरी क्षेत्र में 9, झुंझुनूं ग्रामीण क्षेत्र में 4, तथा बुहाना में 6 केस पॉजिटिव पाया गया है।

12 January 2022 Covid-19 Positive Case in Jhunjhunu


Nawalgarh :- 7
Chirawa :- 8
Udaipurwati :- 5
Khetri :- 8
Malsisar :- 2
Surajgarh :- 10
Jhunjhunu (R) :- 4
Jhunjhunu (U) :- 9
Buhana :- 6
Total Case :- 59
Death :- 0
Today Recover :- 0

प्रदेश में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता (Rajasthan Corona Update) जा रहा है. सीएम आवास के बाद अब सीएमओ में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. सीएमओ में बुधवार को 43 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले. प्रदेश में बुधवार को 9488 कोरोना के नए मामले सामने आए और 3 मरीजों की मौत भी हुई है. राजधानी जयपुर में 3659 केस दर्ज किए गए हैं.

राजस्थान: प्रदेश में 12 जनवरी 2022 शाम 06 बजे तक की कोरोना रिपोर्ट।

🔵आज पॉजिटिव 9488
🔵कुल पॉजिटिव 998126

✍️आज मौत 3
✍️कुल मौत 8981

🟡प्रदेश में कुल एक्टिव केस 38448

🔹आज के पॉजिटिव केस

🔴जयपुर 3659

🔴 अलवर 755

🔴 जोधपुर 591

🔴बीकानेर 495

🔴 उदयपुर 423

🔴 कोटा 406

🔴 भरतपुर 364

🔴 बाड़मेर 319

🔴 अजमेर 287

🔴 चितौड़गढ़ 267

🔴 सीकर 254

🔴 भीलवाड़ा 218

🔴 पाली 166

🔴 सवाई माधोपुर 134

🔴 हनुमानगढ़ 117

🔴 चूरू 105

🔴 सिरोही 96

🔴 राजसमंद 95

🔴 दौसा 92

🔴 डूंगरपुर 86

🔴 झालावाड़ 76

🔴 जैसलमेर 75

🔴 टोंक 70

🔴 प्रतापगढ़ 68

🔴 झुंझुनूं 59

🔴 गंगानगर 47

🔴 बारां 46

🔴 नागौर 44

🔴 बांसवाड़ा 37

🔴 बूंदी 26

🔴 धौलपुर 11

✍️देखे पूरी रिपोर्ट 💫

👇👇👇