झुंझुनूं : झुंझुनूं जिला कलेक्टर उमरदीन खान और जिला पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं प्रदीप मोहन शर्मा के नेतृत्व में आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीलकमल मीणा, एसडीएम झुन्झुनू शैलेश खैरवा, शंकरलाल छाबा सीओ सीटी व थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह देगड़ा पुलिस निरीक्षक थाना कोतवाली, महिला थानाप्रभारी भंवरलाल पु.नि., यातायात शाखा झुंझुनूं आर.ए.सी व महिला गश्ती दल व पुलिस जाप्ता द्वारा झुंझुनूं शहर के गांधी चौक कपड़ा बाजार, नेहरू बाजार, सब्जी मण्डी शहीदान चौक में फ्लैग मार्च किया गया।
फ्लैग मार्च के दौरान आम नागरिको, दुकानदारों राहगीरों को राजस्थान सरकार द्वारा जारी कोविड-19 गाईड लाईन की पालना करने हेतु तथा सभी को अनिवार्य रूप से मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंस बनाये रखने हेतु समझाईश की गयी पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा राहगीरों ठेलेवालों व आम नागरिकों को 1000 मास्क वितरण किये गये प्रतिदिन यह अभियान निरन्तर जारी रहेगा।