झुंझुनूं में आज फिर कोरोना विस्फोट 258 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे प्रशासन और मेडिकल डिपार्टमेंट में हडकंप मच गया।
सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि तीसरी लहर में आज पहली बार एक साथ 258 केस पॉजिटिव आए हैं। 52 केस हुए रिकवर आज एक बार फिर सूरजगढ़ में सबसे ज्यादा 42 पॉजिटिव केस मिले। झुंझुनूं जिले में एक्टिव केस संख्या बढ़कर हुई 701
Today 19 January 2022 Covid-19 Positive Cases Report in Distt. Jhunjhunu
Nawalgarh :- 40
Chirawa :- 26
Udaipurwati :- 35
Khetri :- 15
Malsisar :- 16
Surajgarh :- 42
Jhunjhunu (R) :- 30
Jhunjhunu (U) :- 35
Buhana :- 19
Totally Case :- 258
Death :- 0
Today Recover :- 52
प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बढ़ने के साथ ही पॉजिटिव मरीजों की संख्या (Covid 19 Cases in Rajasthan) में भी लगातार इजाफा होता जा रहा है. प्रदेश में बुधवार को 13398 नए मरीज मिले. पिछले 24 घंटों में कोरोना से प्रदेश में 12 मौतें (Corona death in Rajasthan) हुई है. सबसे अधिक 3 मौत जयपुर में हुई है. इसके अलावा बीकानेर में दो, जोधपुर में दो, अजमेर अलवर, दौसा, कोटा सीकर में एक-एक मौत हुई. राजधानी जयपुर में बुधवार को 3,310 पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
राजस्थान: प्रदेश में 19 जनवरी 2022 शाम 06 बजे तक की कोरोना रिपोर्ट।
🔵आज पॉजिटिव 13398
🔵कुल पॉजिटिव 1070004
✍️आज मौत 12
✍️कुल मौत 9031
🟡प्रदेश में कुल एक्टिव केस 74561
🔹आज के पॉजिटिव केस
1 जयपुर 3310
2 अलवर 1244
3 जोधपुर 1212
4 उदयपुर 876
5 अजमेर 587
6 चितौड़गढ़ 568
7 कोटा 429
8 भरतपुर 421
9 सीकर 382
10 पाली 380
11 बीकानेर 368
12 गंगानगर 310
13 बाड़मेर 294
14 सवाई माधोपुर 291
15 डूंगरपुर 281
16 भीलवाड़ा 277
17 झुंझुनूं 258
18 चूरू 203
19 टोंक 192
20 प्रतापगढ़ 181
21 झालावाड़ 150
22 सिरोही 147
23 राजसमंद 145
24 दौसा 140
25 धौलपुर 139
26 नागौर 125
27 करौली 106
28 बारां 93
29 हनुमानगढ़ 85
30 जैसलमेर 69
31 बांसवाड़ा 59
32 बूंदी 59
33 जालौर 17
✍️देखे पूरी रिपोर्ट 💫
👇👇👇