शिशु स्वास्थ्य सेवाएं की गुणवता हेतु यूनिसेफ के अधिकारियों ने बीडीके अस्पताल का निरीक्षण किया Jhunjhunu News

शिशु स्वास्थ्य सेवाएं की गुणवता हेतु यूनिसेफ के अधिकारियों ने बीडीके अस्पताल का निरीक्षण किया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Jhunjhunu News : पीएमओ एवं वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ वीडी बाजिया ने बताया कि प्रदेश भर में नवजात शिशु के स्वास्थ्य सुधार एवं गुणवत्ता पूर्ण उपचार करवाने हेतु यूनिसेफ एवं निपी संस्था के अधिकारियों द्वारा निरिक्षण किया जा रहा है।
जो प्रत्येक जिले में नवजात शिशु ईकाई,स्टाफ का प्रशिक्षण,सांस कार्यक्रम,फिल्ड में नवजात की देखभाल ईत्यादि बिंन्दूओं की जांच कर सरकार को अवगत करायेंगें। जिससे गैप का पता लगाया जायेगा।
युनिसेफ अधिकारी डॉ क्षितिज,सीकर एनएमटीसी प्राचार्य पवन शर्मा,पीएचएस मुकेश पवार ने गहनता से निरिक्षण किया।ईस दौरान पीएमओ एवं वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ वीडी बाजिया, एमसीएच प्रभारी डॉ पुष्पा रावत, वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ जितेंद्र भाम्बू,हैल्थ मैनैजर डॉ नावेद अख्तर, नर्सिंग अधीक्षक श्री किशनलाल टेलर,श्री राजेन्द्र यादव, भूपेंद्र कुमावत आदि उपस्थित रहे।