🔴तीन दिनों तक दिल्ली समेत इन 6 राज्यों में होगी झमाझम बारिश, कड़ाके की ठंड के बीच मौसम में आएगा बड़ा बदलाव

Weather Forecast: उधर, दिल्ली के कुछ हिस्सों में लगातार छठे दिन ‘कोल्ड डे’ की स्थिति बनी रही. इसी तरह की स्थिति दो और दिनों तक रहने की भविष्यवाणी की गई है. सफदरजंग में आज का न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि पालम में 7.6 डिग्री मिनिमम टेम्प्रेचर दर्ज किया गया.
नई दिल्ली, 21 जनवरी से मौसम लेगा करवट Jhunjhunu News

🛑राजस्थान में कल से बारिश-ओले:तीन दिन बदला रहेगा मौसम का मिजाज, गरज-चमक के साथ बरसात के आसार; फिर बढ़ेगी ठंड

राजस्थान में शुक्रवार से तीन दिन मौसम का मिजाज बदला नजर आएगा। मौसम विभाग ने फिर से बारिश- ओले गिरने की आशंका जताई है। जयपुर सहित 11 जिलों में बारिश का यह दौर शुक्रवार से शुरू होगा, जो 23 जनवरी तक चलने की संभावना है।
मौसम विभाग केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ का असर गुरुवार से देखने को मिला। इससे जयपुर, दौसा, टोंक, करौली, अलवर, भरतपुर और धौलपुर जिलों व आसपास के क्षेत्र में आंशिक बादल छाए रहे। सूरज की बादलों में लुका-छिपी चलती रही। देर शाम तक कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना भी व्यक्त की।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने शुक्रवार को सीकर, झुंझुनूं, जयपुर, अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा, बीकानेर, चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर जिलों में तेज बारिश व आकाशीय बिजली चमकने की आशंका जताई हैं।
पांच जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी
शनिवार को पूर्वी राजस्थान के जयपुर, झुंझुनूं, अलवर व सीकर और पश्चिमी राजस्थान में चूरू जिले में बारिश के साथ ओले गिरने की भी आशंका जताई है। इसके अलावा करौली, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, टोंक, सवाईमाधोपुर व पश्चिमी राजस्थान में बीकानेर, चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर में तेज बारिश की संभावना जताई है।
दिन व रात का तापमान बढ़ा
बुधवार को प्रदेश के कई जिलों में दिन व रात का तापमान बढ़ा। रात का पारा 10 डिग्री से ऊपर और दिन का पारा 25 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया। बाड़मेर में दिन का तापमान 30 डिग्री तक पहुंच गया। वहीं डूंगरपुर में 28 डिग्री, फतेहपुर में 24 डिग्री, जयपुर में 22 डिग्री रहा। वहीं, न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री रहा।
तीन दिनों तक भारी बारिश का अनुमान
कड़ाके की ठंड के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में आने वाले दिनों में तेजी से मौसम बदलने वाला है. दिल्ली समेत इन राज्यों में तीन दिनों तक बारिश का अनुमान जताया गया है. मौसम विभाग (IMD) ने यह जानकारी दी है. साथ ही, अगले तीन दिनों तक यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश में कंपकंपाती ठंड पड़ सकती है. उधर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तरी राजस्थान में आज बीते दिनों की तुलना में तापमान में गिरावट की संभावना है. इसके बाद मौसम बेहतर होगा.
पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश का अनुमान जताया गया है. इन छह राज्यों में बारिश की शुरुआत 21 जनवरी से होगी, जोकि अगले दो दिनों तक जारी रहेगी. 21, 22 और 23 जनवरी को इन इलाकों में बारिश होने के आसार हैं. skymetweather के अनुसार, मौसम का यह बदलाव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से आएगाा. इसके बाद 24 जनवरी से मौसम के साफ होने की उम्मीद जताई गई है.
मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक राजस्थान, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, बिहार, ओडिशा, उत्तर प्रदेश में सुबह और शाम के समय काफी घना कोहरा बना रहेगा. इससे विजिबिलिटी में कमी आ सकती है. IMD की मानें तो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 21, 22 और 23 जनवरी को भारी बारिश होने की संभावना है. ऐसे में दिल्ली में रह रहे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. मालूम हो कि जनवरी की शुरुआत में भी दिल्ली में मौसम ने करवट लिया था और कई दिनों तक झमाझम बारिश हुई थी.
दिल्ली में लगातार छठे दिन कोल्ड डे की स्थिति
उधर, दिल्ली के कुछ हिस्सों में लगातार छठे दिन ‘कोल्ड डे’ की स्थिति बनी रही. इसी तरह की स्थिति दो और दिनों तक रहने की भविष्यवाणी की गई है. सफदरजंग में आज का न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि पालम में 7.6 डिग्री मिनिमम टेम्प्रेचर दर्ज किया गया. वहीं, लोधी रोड की बात करें तो 7.6 डिग्री मिनिमम टेम्प्रेचर रहा.