झुंझुनूं में शादी के 5 दिन बाद ही दुल्हन घर से फरार हो गई। दुल्हन घर के लोगों को बेहोश कर नगदी और जेवरात लेकर फरार हो गई हैं।
युवती यूपी की रहने वाली है। युवती से शादी करवाने के लिए दलालों को भी 1.70 हजार रुपए दिए थे। 8 जनवरी को ही शादी हुई थी। इसके बाद दुल्हन 13 जनवरी की रात घर फरार हो गई थी।
थानाधिकारी भजनाराम ने बताया कि पुहानिया निवासी बहादुरसिंह यादव (33) ने रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया कि वह अविवाहित था। धसेड़ा हाल सिरसला निवासी दिलीप कुमावत व उसके रिश्तेदार सिहोड़ियों की ढाणी निवासी कैलाश कुमावत, यूपी निवासी मुकेश व भूपेंद ने उसकी शादी करवाने की बात कही। पीड़ित ने बताया की उसकी अच्छी-खासी खेती है। इसके साथ घर में गाय-भैंसे भी हैं। आरोपियों ने शादी के नाम रुपयों की मांग की। इसके बाद इन लोगों ने खुशिया ( यूपी ) निवासी रानी पुत्री राज जायसवाल से रिश्ता करवाया।