प्रभुराम के सेवानिवृत्त होने पर सेवानिवृत्त कार्यक्रम आयोजित
सुभाष चंद नायक ने प्रभुराम का भव्य स्वागत किया
झुंझुनूं (KS): झुंझुनू शहर के निकटतम गांव जाबासर के श्री प्रभु राम स्वर्गीय श्री श्योदान जी नायक जो कि 1981 में अंबाला कैंट उत्तरी रेलवे विभाग में हेड टीटी मुख्य निर्देशक के पद पर 40 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण कर दिनांक 31 दिसंबर 2021 को राजकीय सेवा से सेवानिवृत्त हुए। प्रभु राम ने अपनी जन्मभूमि गांव जाबासर में आकर अपनी मातृभूमि को नमन किया अपने परिवार और रिश्तेदार से मिले उन्होंने अपना सौभाग्य बताया कि में इसी धरती पर मेरा बचपन गुजरा है । उत्तरी रेलवे विभाग के मुख्य निरीक्षक पद पर पदोन्नति पाकर सेवानिवृत्त हुए इन्होंने लगभग 40 वर्ष उत्तरी रेलवे विभाग में राजकीय सेवा में रहकर अपनी सेवा अवधि पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए। उन्होंने कभी भी अपनी प्रतिष्ठा पर कोई दाग नहीं लगने दिया तथा अपने सेवा कार्य को पूर्ण ईमानदारी के साथ निभाया। उक्त सेवा में रहकर इन्होंने सामाजिक सेवा की भावना से ओतप्रोत रहते हुए सब काम आसानी से समझ कर किए और गरीब असहाय की मदद करने का प्रयास किया उन्होंने बताया कि मैं अब गांव में रहकर अपने खेत की भूमि की जुताई करूंगा और गांव के लोगों से मिलनसार व्यक्ति के रूप में आगे आकर उनकी मदद करने का पूरा प्रयास करूंगा ।इस मौके पर इनका छोटा भाई कमलेश बड़ा पुत्र राकेश सुरेश साहिल पुत्र वधू सुनीता संगीता जानवी पुत्र अंशु चेरु अनमोल जिया ने अपने परिवार के साथ मिलकर दादा का मुंह मीठा करवाया प्रभु राम ने करोना महामारी जैसी बीमारी के बारे में लोगों को संदेश दिया कि मुंह पर मास्क लगाये व एक दूसरे से 2 गज की दूरी बनाए रखें इस मौके पर झुंझुनू से सुभाष चंद्र नायक ने प्रभुराम को तिलक लगाकर स्वागत किया और उनके सेवानिवृत्त होने पर खुशी जाहिर कर उनको बधाई दी। Jhunjhunu News